अयोध्या मामले में पुनर्विचार याचिका से कुछ हासिल नहीं होगा :बसपा सांसद

गाजीपुर से बसपा सांसद अंसारी ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राम मंदिर मामले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

गाजीपुर से बसपा सांसद अंसारी ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राम मंदिर मामले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Ram temple

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने रामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुसलमानों के लिए फैसले को स्वीकार करने के सिवाय कोई और विकल्प नहीं है तथा पुनर्विचार याचिका से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है . गाजीपुर से बसपा सांसद अंसारी ने मंगलवार रात यहाँ संवाददाताओं से बातचीत में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राम मंदिर मामले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

Advertisment

उन्होंने कहा कि राम मंदिर - बाबरी मस्जिद मसले से देश को भारी नुकसान हुआ है . देश हित में यही है कि इस मसले का हल हो जाए ताकि देश में बुनियादी मसलों पर चर्चा हो सके . उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है और संविधान सर्वोपरि है और उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायमूर्तियों की खंडपीठ ने यह फैसला दिया है . यह फैसला भाजपा,विश्व हिंदू परिषद या संघ का नहीं है . 

Source : Bhasha

Ayodhya Ayodhya Ram Mandir BSP
      
Advertisment