मल्‍लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद से नहीं मिलना चाहते कर्नाटक के बागी विधायक

बागी विधायकों ने कहा, हम पहले से ही मुसीबत में हैं और इनलोगों से मिलकर और मुसीबत मोल नहीं लेना चाहते. बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस से खुद की सुरक्षा के लिए स्‍पेशल एरेजमेंट करने की मांग की है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मल्‍लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद से नहीं मिलना चाहते कर्नाटक के बागी विधायक

कर्नाटक में संकट अभी हल होता नहीं दिख रहा है

कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच मुंबई के रिनैसा होटल में टिके विधायकों ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं से मिलने को लेकर अनिच्‍छा जताई है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि उन्हें मल्‍लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद से मिलने से कोई दिलचस्‍पी नहीं है. बागी नेताओं ने यह भी कहा है कि उन्‍हें इन नेताओं से किसी भी तरह की बातचीत नहीं करनी है. इनसे हमें खतरा हो सकता है. हम पहले से ही मुसीबत में हैं और इनलोगों से मिलकर और मुसीबत मोल नहीं लेना चाहते. बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस से खुद की सुरक्षा के लिए स्‍पेशल एरेजमेंट करने की मांग की है.

Advertisment

मुंबई पुलिस से बागी विधायकों ने यह भी मांग की है कि किसी भी हालत में इन वरिष्‍ठ नेताओं या किसी भी कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी मीटिंग न कराई जाए. विधायकों ने जो पत्र लिखा है, उसमें शिवराम हेब्‍बर, बीसी पाटिल, महेश के, विश्‍वनाथ, मुनिरत्‍नम, नारायण गौड़ा, आर शंकर, एच नागेश, प्रताप पाटिल, गोपालाइला, रमेश जे, एमटीबी नागराज, सोमशेखर, बसावाराजा आदि के हस्‍ताक्षर हैं. 

इससे पहले विधायकों को मनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार वहां पहुंच गए थे, जबकि मुंबई पुलिस ने विधायकों से शिवकुमार को मिलने नहीं दिया. डीके शिवकुमार ने उसी होटल में अपना भी रूम बुक कराया था, जबकि होटल प्रबंधन ने उनकी बुकिंग कैंसिल कर दी थी.

Source : News Nation Bureau

Karnataka Mumbai Police Mallikarjun Khadge Rebel MLA Ghulam nabi Azad congress
      
Advertisment