/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/05/KapilMishraAAP-71-5-44.jpg)
कपिल मिश्रा (फाइल)
आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा शनिवार को सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. यह बात कपिल मिश्रा ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताई है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं कल सुबह 11 बजे बीजेपी ज्वाइन कर रहा हूं. चलो दिल्ली मोदी के साथ' आपको बता दें कि दिल्ली के करावल नगर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे.
I am joining BJP tomorrow at 11 a.m.
"दिल्ली चलें मोदी के साथ"🇮🇳
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 16, 2019
आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के स्पीकर ने बागी विधायक कपिल मिश्रा को अयोग्य ठहरा दिया था. कपिल मिश्रा ने गुरुवार को विधानसभा में कुछ बड़ी घटना होने की बात कही है. आपको बता दें कि बीते 18 जुलाई को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने कपिल शर्मा की विधानसभा की सदस्यता रद कर दी थी जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'आज 3 बजे दिल्ली विधानसभा में वो होगा जो इस देश की किसी भी विधानसभा में कभी नहीं हुआ.' इससे पहले कपिल ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि उन्हें विधानसभा से मार्शलों ने उठाकर बाहर फेंक दिया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो