पश्चिम बंगाल में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : अपर्णा यादव
Smriti Mandhana Century: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कमाल
एसेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप मैचों के लिए खलील अहमद को सीजन के अंत तक अनुबंधित किया
हरियाणा के जींद में डॉक्टरों का करिश्मा, दो मिनट में डिलीवरी कर बचाई जच्चा-बच्चा की जान
बिहार में वोटर लिस्ट की बड़ी जांच, न्यूज नेशन पर सीईसी बोले-“हर भारतीय के लिए गर्व की घड़ी”
श्रीलंका के लिए डब्ल्यूटीसी में हर टेस्ट नॉकआउट की तरह है : धनंजय डी सिल्वा
गुना : 'सुकन्या समृद्धि योजना' के तहत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 222 बच्चियों की मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने जैन समाज को दिया सम्मान : प्रज्ञा सागर महाराज
बर्थडे स्पेशल : चुलबुली भूमिकाओं से ‘फेस ब्लाइंडनेस’ की जद तक, ऐसा रहा शेनाज ट्रेजरी का सफर

दिल्ली की गाजीपुर फूलमंडी में मिले बम में RDX पाकिस्तान से आया था

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने मंडी में मिले बम के संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें मंडी पर मिले आइईडी में अमोनियम नाइट्रेट और आरडीएक्स के साथ टाइमर डिवाइस एवं बैट्री के इस्तेमाल की जानकारी दी गई है.

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने मंडी में मिले बम के संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें मंडी पर मिले आइईडी में अमोनियम नाइट्रेट और आरडीएक्स के साथ टाइमर डिवाइस एवं बैट्री के इस्तेमाल की जानकारी दी गई है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
RDX

दिल्ली की गाजीपुर फूलमंडी में मिले बम में RDX पाकिस्तान से आया था( Photo Credit : फाइल फोटो)

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने मंडी में मिले बम के संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें मंडी पर मिले आइईडी में अमोनियम नाइट्रेट और आरडीएक्स के साथ टाइमर डिवाइस एवं बैट्री के इस्तेमाल की जानकारी दी गई है, इससे साफ हो गया है कि आतंकियों की भारी तबाही की साजिश थी. अगर यह बम ब्लास्ट हो जाता तो करीब 100 मीटर के दायरे में लोग हताहत होते. एनएससी का मानना है कि तकनीकी खामी के कारण बम ब्लास्ट नहीं हुआ और समय रहते पुलिस और एनएसजी को सूचना मिल गई.

Advertisment

सेल के सूत्रों का कहना है कि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाने की जिम्मेदारी कश्मीर में सक्रिय अल कायदा से जुड़े आतंकवादी ग्रुप मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद (एमजीएच) ने ली है. यह खुलासा जांच से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने किया है. हालांकि, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पाकिस्तान से लाया गया था RDX

जांच एजेंसी मान रही है कि खुफिया इनपुट मिले थे कि कुछ समय पूर्व पाकिस्तान से ड्रोन व सड़क मार्ग के जरिये 24 बम भारत भेजे गए जिनमें कुछ बम पंजाब व जम्मू कश्मीर में बरामद भी हुए थे, गाजीपुर मंडी में मिला बम उसी खेप से हो सकता है. स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि बम के साथ एबीसीडी स्विच भी मिला यह स्विच पाकिस्तान में ही बम के ट्रिगर के तौर पर बनाए जाते रहे हैं.

मुजाहिद गजवत अल हिंद ने ली बम रखने की जिम्मेदारी : सूत्र

मैसेजिंग एप टेलीग्राम पर आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े समूह मुजाहिद गजवत अल हिंद ने बम रखने की जिम्मेदारी ली है. हालांकि किसी भी सुरक्षा एजेंसी ने इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की है. हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह ने टेलीग्राम के जरिए भेजे गए एक संदेश में ली, जिसमें ये भी कहा की तकनीकी गड़बड़ियों के कारण आईईडी विस्फोट नहीं हो सका.

आतंकियों के इस मैसेज को खुफिया एजेंसियों द्वारा सोशल मीडिया की निगरानी में ट्रेस किया गया. इसके बाद दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर जैसे राज्यों को खासतौर पर चुनाव की वजह से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. जांच एजेंसियां संदेश के सोर्स पता लगाने कोशिश कर रही हैं.

Source : Avneesh Chaudhary

delhi-police delhi latest news NSG Ghazipur Phool Mandi Bomb found in Delhi Bomb found in Ghazipur Flower Market Delhi Police recovers an IED in Ghazipur
      
Advertisment