'राफेल डील में अनिल अंबानी की कंपनी का 1100 करोड़ का टैक्स माफ हुआ था', ऑरकॉम ने किया इंकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के 'कुछ माह बाद ही' फ्रांस स्थित अनिल अंबानी की कंपनी के 14.37 करोड़ यूरो यानी करीब 1100 करोड़ रुपए के कर को फ्रांस सरकार ने माफ कर दिया था.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
'राफेल डील में अनिल अंबानी की कंपनी का 1100 करोड़ का टैक्स माफ हुआ था', ऑरकॉम ने किया इंकार

अनिल अंबानी (फाइल फोटो)

रिलायंस कम्युनिकेशन ने शनिवार को उस मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के 'कुछ माह बाद ही' फ्रांस स्थित अनिल अंबानी की कंपनी के 14.37 करोड़ यूरो यानी करीब 1100 करोड़ रुपए के कर को फ्रांस सरकार ने माफ कर दिया था.

Advertisment

यहां जारी एक बयान के अनुसार, रिलायंस कम्युनिकेशन ने स्पष्ट किया कि इसकी अनुषांगिक 'रिलायंस एफएलएजी(फ्लैग) अटलांटिक फ्रांस एसएएस' का कर मामला वर्ष 2018 का है और इसे स्थानीय कानून के हिसाब से सुलझा लिया गया है. यह प्रक्रिया भारत सरकार के फ्रांसीसी कंपनी दसॉ से लड़ाकू जेट विमान खरीदने के निर्णय की घोषणा से बहुत पहले समाप्त हो चुकी थी.

कंपनी ने कहा, 'रिलायंस फ्लैग कर मामला 2008 का है, जो करीब 10 वर्ष पुराना मामला है.'

बयान के अनुसार, 'रिलायंस फ्लैग का कहना है कि कर मांग पूरी तरह से अनिश्चित और अवैध थी.'

इसे भी पढ़ें: पूरी दुनिया में छुट्टी मनाने के लिए राहुल के पास समय है, पर अमेठी के लोगों के लिए नहीं: स्मृति ईरानी

बयान में कहा गया है कि रिलायंस फ्लैग ने फ्रांस में मौजूद सभी कंपनियों के लिए उपलब्ध कानूनी संरचना के अधीन अपने कर विवाद को सुलझा लिए थे.

कंपनी ने कहा है, 'फ्रांसीसी कर अधिकारियों द्वारा विचाराधीन अवधि 2008-12 के दौरान, फ्लैग फ्रांस को करीब 20 करोड़ रुपये की संचालन क्षति हुई थी.'

बयान के अनुसार, 'फ्रांस के कर अधिकारियों ने उसी अवधि के दौरान 1,100 करोड़ रुपये कर की मांग की. फ्रांस के कर कानून के हिसाब से, अंतिम समझौते के तौर पर, आपसी समझौते के अंतर्गत 56 करोड़ रुपये देने पर हस्ताक्षर किए गए.'

फ्लैग फ्रांस के पास फ्रांस में दूरसंचार संरचना और एक केबल नेटवर्क का स्वामित्व है.

Source : IANS

french Le Monde Anil Ambani tax case Rafale Rafale Deal RCOM french media authorities
      
Advertisment