/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/18/85-gulamnabiazad.jpg)
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी और रिजर्व बैंक की स्वायत्तता को लेकर आरबीआई के गवर्नर ऊर्जित पटेल पर जमकर बरसे।
आजाद ने कहा आरबीआई की स्वायत्तता खत्म हो चुकी है और वो अब केंद्र सरकार के रबड़ स्टाम्प की तरह काम कर रहा है। संसदीय समिति के सामने कितनी पुरानी नगदी वापस आई और कितनी नकदी नई छापी गई इसकी जानकारी नहीं देने पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उन्हें गवर्नर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
RBI's autonomy is lost, it has now become a rubber stamp of the Government: Ghulam Nabi Azad,Congress pic.twitter.com/2w3aeG02Jm
— ANI (@ANI_news) January 18, 2017
वित्त मामलों की स्टैंडिंग कमेटी के सामने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल, राजस्व सचिव हसमुख दहिया और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास पेश हुए थे।
ऊर्जित पटेल को आड़ें हाथों लेते हुए गुलान नबी आजाद ने कहा अगर मुझे ऊर्जित पटेल कहीं नजर आएं हैं तो वो सिर्फ अखबारों और टीवी न्यूज चैनल के सुर्खियों में ही नजर आए हैं।
8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही कांग्रेस इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में जुटी हुई है।