/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/24/42-NEW200RSNOTEnew.jpg)
RBI कल जारी करेगा 200 रुपया का नया नोट
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया शुक्रवार को 200 रुपये का नोट जारी करेगा। इसके लिए आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि कल ही 23 अगस्त को वित्त मंत्रालय ने इसकी बारे में जानकारी दे दी थी।
बुधवार को वित्त मंत्रालय ने साफ किया था कि आरबीआई जल्द 200 रुपये का नोट जारी करेगा। बता दें कि 18 अगस्त को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 50 रुपये का नोट जारी करने की घोषणा की थी।
इसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि रिज़र्व बैंक अगस्त के आखिरी या सितंबर में 200 रुपए का नोट जारी कर सकता है। लेकिन आज ही रिज़र्व बैंक ने ऐलान किया है कि शुक्रवार 25 अगस्त को 200 रुपया का नया नोट जारी किया जाएगा।
#FLASH Reserve Bank of India to issue notes in denomination of Rs.200 tomorrow. pic.twitter.com/uRonGu2xkS
— ANI (@ANI) August 24, 2017
नहीं बंद होगा 2000 रुपये का नोट, अरुण जेटली ने दूर की आशंका
Source : News Nation Bureau