/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/06/64-GettyImages-621784824.jpg)
गेटी इमेज
500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने बाद कैश की किल्लत से निपटने के लिए बाजार में 100 रुपये के नए नोट लाने का ऐलान कर दिया गया है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को 100 रुपये के नोटो को बाजार में लाने की घोषणा की। हालांकि आरबीआई ने 100 रुपये के पुराने नोट भी कानूनी रूप से मान्य होंगे।
RBI to issue of ₹ 100 Banknotes without inset letter, ascending size of numerals in the number panels, bleed...https://t.co/Unbja41fCG
— ReserveBankOfIndia (@RBI) December 6, 2016
नए 100 रुपये के नोट 2005 की महात्मा गांधी की सीरीज में ही छापे जाएंगे। इन नोटों पर मौजूदा उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इसके अलावा इन नोटों में बढ़ते क्रम में अंक दर्ज
होंगे।
इसे भी पढ़ें: आम जनता के लिए खुशखबरी, अब एटीएम से निकलेंगे 20 और 50 रुपये के नोट
छोटे नोटों की किल्लत से निपटने के लिए आरबीआई पहले ही 20 और 50 रुपये के नए नोटों को छापने की घोषणा कर चुका है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us