जल्द जारी होने वाला है 20 रुपए का नया नोट, जानें पुराने नोट से कैसे होगा अलग

इन नोटों के आने के बाद भी 20 रुपए के पुराने नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे

इन नोटों के आने के बाद भी 20 रुपए के पुराने नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे

author-image
Aditi Sharma
New Update
जल्द जारी होने वाला है 20 रुपए का नया नोट, जानें पुराने नोट से कैसे होगा अलग

10, 50 और 500 के नए नोट जारी करने के बाद सरकार अब जल्द ही 20 रुपए का नया नोट लाने की तैयारी कर रही है. इस 20 रुपए के नए नोट के साइज में भी बदलाव किया गया है. खबरों की मानें तो 20 रुपए के नए नोटो की खेप कानपुर स्थित रिजर्व बैंक के रिजनल ऑफिस में पहुंच चुकी है. और जल्द ही बैंकों में भेज दी जाएगी. हालांकि इन नोटों के आने के बाद भी 20 रुपए के पुराने नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: एस वी रंगनाथ बने सीसीडी बोर्ड (CCD Board) के अंतरिम चेयरमैन

कैसा 20 रुपए के नए नोट का लुक?

बात करें 20 रुपए के नए नोट के लुक की तो इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के साइन हैं. ये नोट पीले रंग का होगा. इस नोट के पीछे महाराष्ट्र के औरगांबाद एलोरा गुफओं की तस्वीर हैं जो सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है. इसका साइज भी पुराने नोट के मुकाबसे छोटा है. 

यह भी पढ़ें : Indigo 13th Anniversary Sale: सिर्फ 999 रुपये में करें हवाई सफर

बता दें, 8 दिसंबर 2016 को हुई नोटबंदी के बाद 10, 50, 100, 500, और 2000 के नए नोट जारी हो चुके हैं. नोटबंदी में 500 और हजार के पुराने नोटों को बैन कर दिया गया था.

Source : News Nation Bureau

RBI Indian currency 20 rupee notes 20 rupees new note rbi to issue new note 20 rupee new note look
      
Advertisment