Advertisment

धड़ल्ले से नोट बदलने के काले कारनामों के बीच आयी ये धमाकेदार खबर - अबकी बार काले धन को सफेद करने के आरोप में RBI का एक सीनियर अधिकारी गिरफ्तार

इसके अलावा सात अन्य लोगों को भी 93 लाख रुपयों के नए नोट के साथ गिरफ्तार किया गया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
धड़ल्ले से नोट बदलने के काले कारनामों के बीच आयी ये धमाकेदार खबर -  अबकी बार काले धन को सफेद करने के आरोप में RBI का एक सीनियर अधिकारी गिरफ्तार

बेंगलुरु में RBI अधिकारी गिरफ्तार

Advertisment

काले धन को सफेद बनाने में मदद करने के आरोप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक सीनियर ऑफिसर को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार आरबीआई अधिकारी का नाम के. माइकल है, जिसे सीबीआई ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। माइकल पर 1.50 करोड़ रुपये के काले धन एक मामले में पैसे को सफेद करने का आरोप है।

इसके अलावा सात अन्य लोगों को भी 93 लाख रुपयों के नए नोट के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह सभी नोट 2000 रुपयों के हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी इन लोगों के पास ग्राहक बन कर गए और फिर इन्हें अपने झांसे में लिया। बताया जा रहा है कि इन सात लोगों के कुछ बैंक अधिकारियों से संबंध थे। इन दलालों को काले धन को सफेद बनाने के लिए 15 से 35 फीसदी कमीशन मिलती थी।

यह भी पढ़ेंगे: बेंगलुरु में प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त किए 93 लाख के नए नोट, सात गिरफ्तार

इस मामले में अभी और जांच जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी अब उन बैंक अधिकारियों पर भी नकेल कसने की तैयारी में है जिनकी मदद से काले धन को सफेद बनाने की कोशिश हो रही थी।

Source : News Nation Bureau

cbi Bengaluru RBI demonetisation
Advertisment
Advertisment
Advertisment