देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 62.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी, आरबीआई ने जारी किए आंकड़े

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 49 लाख डॉलर से बढ़कर 1.43 अरब डॉलर दर्ज किया गया।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 49 लाख डॉलर से बढ़कर 1.43 अरब डॉलर दर्ज किया गया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 62.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी, आरबीआई ने जारी किए आंकड़े

देश के विदेशी मुद्र भंडार में 62.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी

30 दिसंबर को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार 61.2 करोड़ डॉलर से बढ़कर 336.58 अरब डॉलर हो गया है, ये करीब 22,860 अरब रुपये के बराबर है।

Advertisment

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 49 लाख डॉलर से बढ़कर 1.43 अरब डॉलर दर्ज किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 82 लाख डॉलर बढ़कर 2.29 अरब डॉलर दर्ज किया गया है, जो 156 अरब रुपये के बराबर है।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi money Economy News banks Foreign Exchange Modi Gov
      
Advertisment