RBI ने लोन प्रोवाइडर्स सर्विस से जुड़े एप पर शिकंजा कसने की तैयारी की

डिजिटल बैंकिंग के दौर में आज तमाम लोन एप कम ब्याजदारों पर लोन बांटने का दावा करते हैं ये दरअसल एलएसपी यानी लोन सर्विस प्रोवाइडर्स हैं जो बैंकों से जुड़कर थर्ड पार्टी बनकर लोगों को लोन देते हैं

author-image
Mohit Sharma
New Update
RBI

RBI ( Photo Credit : FILE PIC)

डिजिटल बैंकिंग के दौर में आज तमाम लोन एप कम ब्याजदारों पर लोन बांटने का दावा करते हैं ये दरअसल एलएसपी यानी लोन सर्विस प्रोवाइडर्स हैं जो बैंकों से जुड़कर थर्ड पार्टी बनकर लोगों को लोन देते हैं ये ठीक वैसे ही है जैसे बैंक आरबीआई से पैसा कम ब्याजदारों पर लेता है और ज़्यादा ब्याजदारों पर आम आदमी को देता है ठीक वैसे ही रिस्क को बढ़ाते हुए एप चला रही एसएलपी बड़े पैमाने पर लोन कारोबार में काम कर रही हैं लेकिन ऐसी तमाम कंपनियां हैं जो रजिस्टर नहीं है उनकी फंडिंग का भी सोर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है ऐसे में आरबीआई ने सख्त कदम उठाए हैं और ऐसी एसएलपी कंपनियों के अधिकार सीमित कर दिए हैं।

Advertisment

आरबीआई ने क्या कहा है

आरबीआई ने कहा है कि फाइनेंशियल सिस्टम और क़र्ज़ के लेनदेन में रजिस्टर्ड एनबीएफसी या बैंक ही लोन के लेनदेन की भूमिका निभा सकते हैं इसमें थर्ड पार्टी का कोई रोल नहीं होना चाहिए

आरबीआई ने कहा क़र्ज़ का लेनदेन सीधे बैंक और खाताधारक के बीच होना चाहिए इसमें थर्ड पार्टी की ज़रूरत नहीं है

आरबीआई ने कहा कि सेवा शुल्क जो एसएलपी ग्राहकों से वसूलती हैं वो बैंकों से वसूली होनी चाहिए यहां सेवा शुल्क का मतलब प्रोसेसिंग फीस और लोन के लिए कागज़ी कामकाज और विज़िट शामिल है।

आरबीआई ने कहा कि ग्राहकों को लोन की तय समय पर अदाएगी के बाद कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना होगा  और उससे जुड़े ब्याजदारों में कोई छुपा चार्ज नहीं होना चाहिए यही नहीं लोन वितरण के समय सभी जानकारी लोन ग्राहक को देनी होगी इससे अलग कोई चार्ज नहीं लगाया जाए।

आरबीआई ने कार्यदलों की सिफारिश  को मान लिया है और अब इसके इम्प्लीमेंटेशन की तैयारी की जा रही है।

Source : Sayyed Aamir Husain

Digital Banking RBI News loan providers service आरबीआई न्यूज RBI Alert
      
Advertisment