logo-image
लोकसभा चुनाव

आरबीआई पहली बार लाएगा 200 रुपये के नये नोट, होंगे खास सुरक्षा फीचर्स

सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने 200 रुपये के नोट छापने की मंजूरी दे दी है और इन नए नोटों को जून तक लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

Updated on: 04 Apr 2017, 12:14 AM

नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द 200 रुपये का नोट लाएगा। सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने 200 रुपये के नोट छापने की मंजूरी दे दी है और इन नए नोटों को जून तक लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नकली नोट नहीं बने इसके लिए 200 रुपये के नए नोट पर सुरक्षा के खास फीचर होंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, आरबीआई की यह भी योजना है कि 1000 और 500 के नये नोट में सुरक्षा फीचर्स हर तीन-चार साल में बदल दिए जाएं। यह कदम जाली नोट पकड़े जाने के मद्देनजर उठाये गये हैं।

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को जाली नोटों से निपटने और नोटों के सुरक्षा फीचर्स में बदलाव लाने के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि समेत वित्त, गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई थी।

और पढ़ें: नहीं घटेंगी ब्याज दरें! मौद्रिक नीति में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम

आपको बता दें की 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया गया था। बाद में सरकार ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे।      

और पढ़ें: RBI गवर्नर उर्जित पटेल की सैलरी में तीन गुना बढ़ोत्तरी, बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपये हुई

और पढें: बीजेपी का दावा, केजरीवाल ने टैक्स पेयर्स के 4 करोड़ रुपये राम जेठमलानी को दिये