500, 1000 रुपये को नोट बदलने के लिए आरबीआई दे सकता है एक और मौका

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) इन नोटों को बदलने का एक और मौका दे सकती है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) इन नोटों को बदलने का एक और मौका दे सकती है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
500, 1000 रुपये को नोट बदलने के लिए आरबीआई दे सकता है एक और मौका

नोटबंदी के 50 दिनों के भीतर भी अगर आप अपने पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट ना बदलवा पाए हो तो आपके लिए ये राहत की खबर है। एक रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) इन नोटों को बदलने का एक और मौका दे सकती है। हालांकि इस बार एक सीमित राशि ही एक्सचेंज कराई जा सकती है।

Advertisment

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोटों के चलन पर रोक लगा दी थी।इसकी जगह पर 500 और दो हजार के नए नोट बाजार में निकाले गए।

जानकारी के अनुसार लोगों मे आरबीआई से अनुरोध किया है कि जो लोग 30 दिसंबर तक पुराने नोटों को जमा करवाने या बदलवाने में सफल नहीं हो पाए, उन्हें एक और मौका दिया जाए। बताया जा रहा है कि ये सीमा केवल 2000 रुपये तक रख जा सकती है। इस योजना की समय सीमा भी कम ही रखी जाएगी। ताकि इस मौके का गलत इस्तेमाल न हो।

इसे भी पढ़ें: अब 31 मार्च तक ऑनलाइन पेमेंट पर नहीं लगेगा चार्ज

सरकारी डाटा के मुताबिक नोटबंदी के फैसले के समय करीब 500 और 1000 रुपए के रूप में तकरीबन 15.4 लाख करोड़ रुपए बाजार में थे। लेकिन 30 दिसंबर तक पुराने नोटों में करीब 13 लाख रूपये बैंको में वापस आ गए। अभी भी करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए बाजार में है।

Source : News Nation Bureau

RBI
Advertisment