प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आरबीआई (RBI) (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit patel) को निर्विवाद रूप से ईमानदार एक पूर्ण पेशेवर करार देते हुए कहा कि पटेल ने बैंकिंग प्रणाली को संकट से उबारा और वित्तीय स्थिरता कायम की. उल्लेखनीय है कि पटेल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
मोदी ने ट्वीट किया, "उर्जित पटेल (Urjit patel) (Urjit patel) व्यापक आर्थिक मुद्दों की गहरी समझ रखने वाले बहुत ही उच्च क्षमता के अर्थशास्त्री हैं. उन्होंने बैंकिंग प्रणाली को संकट से निकाल कर व्यवस्थित किया और उसमें अनुशासन सुनिश्चित किया. उनके नेतृत्व में आरबीआई (RBI) ने वित्तीय स्थिरता कायम की."
मोदी ने कहा, "वह डिप्टी गवर्नर और गवर्नर के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में लगभग छह साल रहे. उन्होंने अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ी है. हम उन्हें बहुत याद करेंगे."
उल्लेखनीय है कि पटेल ने निजी कारणों का जिक्र करते हुए सोमवार को अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है, जब सरकार और आरबीआई (RBI) के बीच कई सारे मुद्दों को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी. इसमें आरबीआई (RBI) के खजाने को सरकार को स्थानांतरित करने और एमएसएमई सेक्टर में तरलता डालने के कदम उठाने जैसे मुद्दे शामिल हैं.
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit patel) का इस्तीफा
इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit patel) ने सोमवार को 'निजी कारणों' का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आरबीआई की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'निजी कारणों से मैंने अपने मौजूदा पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है.'
उन्होंने बयान में कहा, 'वर्षो तक आरबीआई में विभिन्न पदों पर काम करना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात रही है. इन वर्षो में आरबीआई के कर्मचारियों, अधिकारियों और प्रबंधन के सहयोग और कठिन परिश्रम से बैंक ने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की.'
और पढ़ें- RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा, निजी कारणों का दिया हवाला
पटेल ने कहा, 'मैं इस अवसर अपने सहयोगियों और आरबीआई केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'
Source : News Nation Bureau