/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/05/76-86-urjit-patel-1-759_5.jpg)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर उर्जित पटेल और उनके परिवार को ई मेल के जरिए जान से मार देने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम वैभव बदलवार बताया जा रहा है। बदलवार की गिरफ्तारी नागपुर में हुई। आरोपी को 6 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
RBI Governor Urjit Patel threat mail case: Accused Vaibhav Baddalwar arrested from Nagpur on March 3, sent to police custody till March 6 pic.twitter.com/2wO11CtTvs
— ANI (@ANI_news) March 5, 2017
गौरतलब है कि आरोपी बदलवार ने नागपुर के एक साइबर कैफे से उर्जित पटेल को 23 से 25 फरवरी के बीच जान से मारने की धमकी भरे कुल आठ ई-मेल्स भेजे थे। इन ई-मेल्स में लिखा था,'मिस्टर पटेल, आप आरबीआई गर्वनर की नौकरी फौरन छोड़ दो। आप आरबीआई दफ्तर में जाना बंद कर दो वरना मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को खत्म कर दूंगा।'
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के बिजनेसमैन हरनेश पटेल की गोली मारकर हत्या
पटेल ने साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर पुलिस जाँच से मिले सुरागों के आधार 3 मार्च को बदलवार को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़े: करण जौहर बने पिता वो भी एक नहीं दो बच्चों के
इसे भी पढ़ें: पदक जीतने का वादा मैंने पूरा किया, अब सरकार की बारी: साक्षी मलिक
Source : News Nation Bureau