New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/01/rbi-83.jpg)
MANI ऐप को लॉन्च करते आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास( Photo Credit : ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
MANI ऐप को लॉन्च करते आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास( Photo Credit : ANI)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्ति कांत दास ने नए साल पर दृष्टबाधित लोगों के लिए बड़ा गिफ्ट दिया है. उन्होंने बुधवार को दृष्टिबाधित लोगों के लिए मनी (MANI) Mobile Aided Note Identifier नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से उनलोगों को रुपये के नोटों को पहचानने में मदद मिलेगी. कौन से नोट कितने रुपये का है इस ऐप की मदद से पता चल पाएगा. नोट 10, 20, 50, 100, 200, 500 या 2000 का है इसका पता मनी मोबाइल ऐप की मदद से पता लग जाएगा.
Reserve Bank of India (RBI) Governor, Shaktikanta Das
today launched a mobile application MANI (Mobile Aided Note Identifier) to aid visually challenged persons in identifying denomination of currency notes. The app can be freely downloaded from Android Play Store&iOS App Store. pic.twitter.com/qSuj6uA1u8— ANI (@ANI) January 1, 2020
दृष्टिबाधित लोग इस ऐप को एंड्रॉइड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं. इससे उन लोगों को नोच पहचानने में काफी मदद मिलेगी. अब कोई उन्हें ठग नहीं पाएगा और ना ही कोई झांसा दे सकता है. यह ऐप्लिकेशन मोबाइल के कैमरे के जरिये नोटों को स्कैन करेगा. यह हिंदी तथा अंग्रेजी में ऑडियो इनपुट देगा. मतलब बोलकर बताएगा कि नोट कितने का है. नवंबर 2016 में की गई नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी सीरीज के कई करंसी नोट जारी किए हैं, जिनके साइज तथा डिजाइन अलग-अलग हैं. नई सीरिज के नोटों में 10, 20, 50, 100, 200, 500 तथा 2,000 के नोट शामिल हैं. नए नोटों को पहचानने में दृष्टिबाधितों को खासी परेशानी हो रही थी. हालांकि, आरबीआई ने यह भी बताया कि यह ऐप नोट के असली या नकली होने की पहचान नहीं करता है.
Source : News Nation Bureau