अफवाहों पर न दें ध्यान, असली है 10 रुपये का सिक्का

पिछले कुछ दिनों से 10 रुपये के सिक्के को नकली होने की अफवाहें फैलाई जा रही है। जिसे आरबीआई ने खारिज करते हुए कहा ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

पिछले कुछ दिनों से 10 रुपये के सिक्के को नकली होने की अफवाहें फैलाई जा रही है। जिसे आरबीआई ने खारिज करते हुए कहा ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अफवाहों पर न दें ध्यान, असली है 10 रुपये का सिक्का

फाइल फोटो

पिछले कुछ दिनों से 10 रुपये के सिक्के को नकली होने की अफवाहें फैलाई जा रही है। जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने खारिज करते हुए कहा ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। आरबीआई ने कहा, 'सौदों में बिना किसी झिझक के इन सिक्कों को स्वीकार करें।'

Advertisment

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, 'ऐसी सूचना मिली है कि कुछ कम जानकार या गलत जानकारी रखने वाले लोग व्यापार, दुकानदार आदि समेत आम लोगों के बीच इस प्रकार के सिक्कों को लेकर संदेह खड़ा कर रहे हैं। इससे देश के कुछ भागों में इन सिक्कों का प्रचलन बाधित हो रहा है और इससे भ्रम की स्थिति बन रही है।'

बयान में कहा कि रिजर्व बैंक लोगों को सलाह देता है कि वे इस प्रकार की झूठी अफवाह पर ध्यान नहीं दें और उसे अनसुना कर दें। बिना किसी झिझक के अपने सभी सौदों में इन सिक्कों को कानूनी मुद्रा के रूप में स्वीकार करें।

Source : News Nation Bureau

RBI Rs 10 coins
Advertisment