/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/18/64-29-UrjitPatel_5.jpg)
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल (फाइल फोटो)
नोटबंदी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल बुधवार को संसद की वित्त मामलों की स्थायी समिति के सामने पेश होंगे।
उर्जित को नोटबंदी से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ेगा, इस दौरान समिति का अहम सवाल यह हो सकता है कि क्या आरबीआई अपनी स्वायत्तता से समझौता कर रहा है।
समिति के एक सदस्य ने बताया कि उर्जित पटेल के अलावा वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। वित्त मामलों की इस स्थायी समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के सांसद एम. वीरप्पा मोइली हैं।
इसे भी पढ़ेंः 'कम ब्याज दरों के लिए महंगाई दर का कम और स्थिर होना जरूरी'
एक सदस्य ने बताया कि आरबीआई के गवर्नर से नोटबंदी से जुड़े हर सवाल किए जाएंगे। जिसमें आरबीआई की स्वायत्तता का सवाल भी शामिल है। साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी सवाल किए जा सकते हैं।
Source : News Nation Bureau