पीएम मोदी के 500 औऱ 1000 रुपये के नोटों को बैन किए जाने के बाद बैंकों में लगी भीड़ और देश भर से आ रही तोड़-फोड़ की खबरों के सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।
रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी गई सलाह में कहा कि छोटी करंसी के नोट बाजार में पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं और इसके लिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। साथ ही आरबीआई ने लोगों से एक साथ बहुत रकम निकाल कर घर में न रखने की अपील की है।
आरबीआई ने कहा कि लोगों को बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं है और उन्हें नोटों की जमाखोरी करने की भी जरूरत नहीं है। एटीएम में 200 रूपये के नए नोटों के लिए ट्रे नहीं लग पाने की वजह से केवलव 100 रुपये के नोट ही निकल पा रहे हैं। इसके चलते ज्यादातर एटीएम में कैश की समस्या आ रही है।
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को कहा था कि अगर नोटबंदी से पहले बैंकों के एटीएम में बदलाव किए जाते तो लोगों को इसकी भनक लग जाती और फिर काले धन को बाहर लान के सारी कोशिशें नाकाम हो जाती। जेटली ने कहा कि बैंक 2000 रुपये के नोट की साइज को देखते हुए एटीएम में बदलाव कर रहे हैं और इसमें अभी 2-3 हफ्तों का समय लगेगा।
HIGHLIGHTS
- एटीएम और बैंकों में हो रही तोड़-फोड़ के बाद आरबीआई ने की संयम की अपील
- आरबीआई ने कहा लोगों को नए नोटों की जमाखोरी करने की जरूरत नहीं है
Source : News Nation Bureau