पांच सौ के नए नोट में सामने आयी खामियां, आरबीआई ने कहा प्रिंटिंग में हुई है गड़बड़ी

पांच सौ के नए नोटों में कुछ खामियां देखने को मिली है। खबरे आ रही हैं कि पांच सौ के कुछ नोट दूसरे कई पांच सौ के नए नोटों से अलग है।

पांच सौ के नए नोटों में कुछ खामियां देखने को मिली है। खबरे आ रही हैं कि पांच सौ के कुछ नोट दूसरे कई पांच सौ के नए नोटों से अलग है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पांच सौ के नए नोट में सामने आयी खामियां, आरबीआई ने कहा प्रिंटिंग में हुई है गड़बड़ी

फोटो क्रेडिटः @Scepticindian

पांच सौ के नए नोटों में कुछ खामियां देखने को मिली है। खबरे आ रही हैं कि पांच सौ के कुछ नोट दूसरे कई पांच सौ के नए नोटों से अलग है। टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक एक सबसे बड़ी खामी गांधी जी के तस्वीर को लेकर है।

Advertisment

कई नोटों में गांधी जी के फोटो के आस-पास एक छाया देखी गई है। कुछ और भी खामियां है जो पांच सौ के नए नोट में देखने को मीली है।

नए नोट को लेकर आरबीआई की प्रवक्ता ने कहा कि 'ऐसा लगता है कि जल्दबाजी के कारण वे नोट भी जारी हो गए हैं, जिनमें प्रिंटिंग की कुछ कमियां रह गई थीं। लेकिन लोग आराम से इन नोटों का लेन-देन कर सकते हैं या अगर उनको गड़बड़ी लगती है तो आरबीआई को लौटा भी सकते हैं।'

रिपोर्ट के मुताबिक एक नोट में गांधी जी के सिर के पीछे और चेहरे के आगे ज्यादा परछाई नजर आती है तो दूसरे में कम। इसके अलावा राष्ट्रीय चिह्न के अलाइनमेंट में भी गड़बड़ी देखने को मिल रही है।

आरबीआई RBI demonetisation Fake notes new notes Currency ban Rs 500 notes नकली नोट नए नोट
      
Advertisment