logo-image

पांच सौ के नए नोट में सामने आयी खामियां, आरबीआई ने कहा प्रिंटिंग में हुई है गड़बड़ी

पांच सौ के नए नोटों में कुछ खामियां देखने को मिली है। खबरे आ रही हैं कि पांच सौ के कुछ नोट दूसरे कई पांच सौ के नए नोटों से अलग है।

Updated on: 25 Nov 2016, 12:30 PM

नई दिल्ली:

पांच सौ के नए नोटों में कुछ खामियां देखने को मिली है। खबरे आ रही हैं कि पांच सौ के कुछ नोट दूसरे कई पांच सौ के नए नोटों से अलग है। टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक एक सबसे बड़ी खामी गांधी जी के तस्वीर को लेकर है।

कई नोटों में गांधी जी के फोटो के आस-पास एक छाया देखी गई है। कुछ और भी खामियां है जो पांच सौ के नए नोट में देखने को मीली है।

नए नोट को लेकर आरबीआई की प्रवक्ता ने कहा कि 'ऐसा लगता है कि जल्दबाजी के कारण वे नोट भी जारी हो गए हैं, जिनमें प्रिंटिंग की कुछ कमियां रह गई थीं। लेकिन लोग आराम से इन नोटों का लेन-देन कर सकते हैं या अगर उनको गड़बड़ी लगती है तो आरबीआई को लौटा भी सकते हैं।'

रिपोर्ट के मुताबिक एक नोट में गांधी जी के सिर के पीछे और चेहरे के आगे ज्यादा परछाई नजर आती है तो दूसरे में कम। इसके अलावा राष्ट्रीय चिह्न के अलाइनमेंट में भी गड़बड़ी देखने को मिल रही है।