केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता के घर छाया मातम, दिन निकलते ही आई बुरी खबर
पुणे में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर हमला मामला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- ये साजिश
‘त्रिदेव’ के 36 साल पूरे, जैकी श्रॉफ ने शेयर किया खास वीडियो
‘मोटापे’ की गिरफ्त में हैं आपके नन्हें-मुन्ने, इन स्वस्थ आदतों से बचाएं बचपन
कोंस्टास के बचाव में उतरे हेड कोच मैकडोनाल्ड, बोले- वह खुद को माहौल में ढाल रहे हैं
कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों का अपमान किया : भाजपा
भाजपा ने खड़गे पर लगाया राष्ट्रपति मुर्मू-पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के अपमान का आरोप, बोले- माफी मांगे कांग्रेस
अभिनेता उन्‍नी मुकुंदन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, चिंता में फैंस
अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा जाए, तो कानून-व्यवस्था आए

नरवणे से पहले रॉ चीफ का काठमांडू दौरा, PM ओली से काफी अहम होगी मुलाकात

भारत खुफिया विभाग रॉ (RAW) के प्रमुख सामंत गोयल सहित तीन बड़े अधिकारी अचानक काठमांडू पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री केपी ओली (KP Oli) के बुलावे पर भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से काठमांडू पहुंचे.

भारत खुफिया विभाग रॉ (RAW) के प्रमुख सामंत गोयल सहित तीन बड़े अधिकारी अचानक काठमांडू पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री केपी ओली (KP Oli) के बुलावे पर भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से काठमांडू पहुंचे.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
narwane oli

आर्मी चीफ एमएम नरवणे और केपी ओली( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत खुफिया विभाग रॉ (RAW) के प्रमुख सामंत गोयल सहित तीन बड़े अधिकारी अचानक काठमांडू पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री केपी ओली (KP Oli) के बुलावे पर भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से काठमांडू पहुंचे. गोयल इस समय नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः शादी के नाम पर मजहबी छलावा, बरेली से हैदराबाद तक 'लव जिहाद'

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बुलावे पर भारतीय खुफिया विभाग के प्रमुख सहित का तीन सदस्यीय दल काठमांडू पहुंचा है. रॉ चीफ गोयल के अलावा एक पीएमओ के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. पिछले कुछ दिनों से नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली अपने तरफ से भारत से संबंध सुधारने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. नेपाल के तरफ से भारत के लिपुलेक और लिम्पियाधुरा क्षेत्र पर दावा करते हुए अपना नक्शा प्रकाशित किए जाने कए 9 महीने तक राजनीति और कूटनीतिक बातचीत बन्द होने के बाद‌ थी.  

15 अगस्त को ओली ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर ना सिर्फ स्वतन्त्रता दिवस पर बधाई दी बल्कि द्विपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू किए जाने का आग्रह भी किया. इसके तुरन्त बाद ओली ने मोदी को 17  सितम्बर को उनके जन्मदिन पर बधाई देकर व्यक्तिगत संबंध सुधारने का भी प्रयास किया. 

यह भी पढ़ेंः है तो भारतीय 'संत', मार गिराएगा 10 किमी दूर खड़ा दुश्मन टैंक

नेपाली सेना का मानार्थ प्रधान सेनापति का पदवी ग्रहण करने के लिए 3 नवम्बर को भारतीय थलसेना अध्यक्ष जेनरल नरवाणे का भी भ्रमण तय हुआ है. जेनरल नरवाणे के भ्रमण के कार्यक्रम को सार्वजनिक करने के दिन ही ओली ने भारत के साथ अपने रिश्ते में विश्वास बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री से उनका रक्षा मंत्रालय छीन लिया. कारण रक्षा मंत्री इश्वर पोखरेल ने नेपाली सेना को जबरन नेपाल भारत के सीमा विवाद को घसीटने का प्रयास किया था. 

इसके अलावा ओली ने नेपाल के शिक्षा मंत्री द्वारा विवादित पाठ्य पुस्तक के प्रकाशन और वितरण किए जाने पर भी रोक दिया है. वित्त मंत्रालय के तरफ से नए सिक्के में विवादित नक्शे रखे जाने के निर्णय को भी फिलहाल रोक लगा दिया गया है. अगले महीने से दोनों देशों के बीच 7 महीने से बन्द हवाई सेवा को पुन: सुचारू करने की भी तैयारी चल रही है. जल्द ही भारत के सहयोग से बने जयनगर जनकपुर धाम रेल सेवा को हरी झण्डी दिखा कर शुरुआत की जाएगी. ओली अपने तरफ से भारत के साथ द्विपक्षीय बातचीत ‌को निरन्तरता देने और राजनीतिक संबंध को सुधारने के लिए लगातार प्रयास करते दिख रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

RAW रॉ काठमांडू Army Chief MM Narvane आर्मी चीफ
      
Advertisment