नोटबंदी पर केन्द्र सरकार को घेरने वाले विपक्ष पर पलटवार करते हुए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उनके आरोपों को ग़लत बताते हुए कड़ा ऐतराज़ जताया है। कांनून मंत्री रविशंकर प्रसाद मे कहा, 'पीएम ने नोटबंदी का फ़ैसला काला धन और आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए लिया है। कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी है और राहुल गांधी में परिपक्वता का अभाव है।'
विपक्ष की एकजुटता पर रविशंकर ने कहा कि हमने राहुल गांधी का फ्लॉप शो देखा है़। वो अब तक 16 में से सिर्फ़ आठ पार्टियां ही जुटा पाए हैं। जल्द ही वो 8 पार्टियां भी अलग हो जायेंगी। उसके बाद राहुल अकेले बचेंगे और विलाप करेंगे। विपक्षी एकता का गुब्बारा फूट गया है। भ्रष्टाचार करने वाले दलों की स्थिति हास्यास्पद है। 2जी, कोयला, चारा और शारदा वाले मोदीजी और नोटबंदी पर सवाल पूछ रहे थे।
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'नोटबंदी मेगा स्कैम है। इस फैसले के कारण देश 20 साल पीछे चला गया।'
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए प्रसाद ने कहा, 'कई अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां भी नोटबंदी के फैसले को सही ठहरा रही है। इसलिये ये कहना कि सभी विपक्षी पार्टी इस फ़ैसले का विरोध कर रहें हैं, ठीक नहीं है।
दरअसल मंगलवार को ममता बनर्जी के साथ राहुल गांधी भी प्रेस कांफ्रेस में थे। राहुल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था, 'नोटबंदी से कालेधन पर कोई असर नहीं पड़ा। 30 तारीख आने वाली है लेकिन अभी तक कुछ नहीं बदला है। 60 साल में अब सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।'
ये भी पढ़ें- राहुल बोले, PM मोदी अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच कराएं, ममता ने कहा, क्या PM इस्तीफा देंगे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश को ईमानदार बनाने के लिए नोटबंदी की गई। पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है, चोरों पर सरकार की सख्ती से राहुल और उनके साथी परेशान हैं।
Source : News Nation Bureau