प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में जिन सांसदों को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जानी है, उनके पास पीएमओ से फोन आने शुरू हो गए हैं. अभी तक निर्मला सीतारमण, रामदास अठावले, सुरेश अंगाडी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, बाबुल सुप्रियो, मुख्तार अब्बास नकवी, डॉक्टर जितेंद्र सिंह को फोन आ चुके हैं.
इन नेताओं के अलावा राजनाथ सिंह का भी मंत्री बनना पक्का हो गया है. उनके पास भी पीएमओ से फोन गया है. जिन सांसदों को आज मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, वे शाम को 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार, एआईडीएमके से पी रवीन्द्रन बनेंगे मंत्री, कर्नाटक से बीजेपी सांसद सुरेश अंगडी और प्रह्लाद जोशी को फोन आया, बाबुल सुप्रियो, रामविलास पासवान, सुरेश अगाड़ी और सदानंद गौड़ा को पीएमओ से फोन गया है.
संजीव बालियान, किरिन रिजिजु, अनुप्रिया पटेल, कैलाश चौधरी भी बनेंगे मंत्री, पीएमओ से फोन गया है. इनलोगों का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है.