केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार कालाधन रखने वालों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यही बयान संसद में आकर क्यों नहीं देते।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी ये बात सदन के अंदर भी कह सकते हैं। वो सदन में चर्चा से क्यों भाग रहे हैं? अगर उन्हें बयान पढ़ने में आसानी होती है तो वो बान को पढ़ें। कितने दिनों से वो और आ रहे हैं बाहर जा रहे हैं।'
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'क्या उनकी चर्चा में रुचि है या फिर चर्चा के नियमों में रुचि है?'
विपक्ष नोटबंदी पर चर्चा के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी की मांग कर रहा है। साथ ही नियम 56 के तहत चर्चा की मांग भी कर रहा है। जिसके तहत चदन में वोटिंग भी होती है।
रवि शंकर प्रसाद ने चुटकी लेते हुए कहा, 'जहां तक वोटिंग का सवाल है, तो उस पर जनता साथ है......बीजेपी ने गुजरात, असम, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में जीत दर्ज़ की है। त्रिपुरा और बंगाल में वो हारे हैं... आइये चर्चा कीजिये।'
राहुल गांधी ने कहा था कि लोकसभा में पारित आयकर संशोधन विधेयक कालाधन रखने वालों की मदद करेगा और आधे से ज्यादा रकम उनके पास वापस चला जाएगा।
Source : News Nation Bureau