कुछ लोग दस्तावेज नहीं दिखाएंगे, लेकिन रामलला का सबूत मांगेगे : रविशंकर प्रसाद का सीएए विरोधियों पर हमला

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे विपक्ष और लोगों पर करारा हमला बोला है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Ravi Shankar Prasad

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे विपक्ष और लोगों पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आजकल डिबेट में या अन्य जगहों पर कुछ लोग बोल रहे हैं कि वे दस्तावेज नहीं दिखाएंगे, लेकिन वे ही लोग अयोध्या (Ayodhya) में रामलला का सबूत मांगते थे. रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पहले हमें चुनाव में हराओ और अपनी सरकार सरकार बनाओ. हमें सेक्युलरिज्म का पाठ मत पढ़ाओ.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः निर्भया केस : रेप के दोषी अक्षय ने फांसी से बचने के लिए अब चली ये नई चाल

अयोध्या में ढांचे के नीचे मंदिर था
बड़ौदा में शनिवार को इंडिया फर्स्ट फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में अपने फैसले में तीन महत्वपूर्ण बातें कही थीं' पहला गिराया गया ढांचा ही 'भगवान राम का जन्मस्थान है' हिंदुओं की यह आस्था निर्विवादित है' दूसरा 'मुस्लिम पक्ष विवादित जमीन पर अपना दावा साबित करने में विफल रहा' मस्जिद में इबादत में व्यवधान के बावजूद साक्ष्य यह बताते हैं कि प्रार्थना पूरी तरह से कभी बंद नहीं हुई' मुस्लिमों ने ऐसा कोई साक्ष्य पेश नहीं किया, जो यह दर्शाता हो कि वे 1857 से पहले मस्जिद पर पूरा अधिकार रखते थे' और तीसरा 'एएसआई की रिपोर्ट का हवाला देकर कोर्ट ने कहा था कि मस्जिद के नीचे जो ढांचा था वह इस्लामिक ढांचा नहीं था ढहाए गए ढांचे के नीचे एक मंदिर था'.

यह भी पढ़ेंः होली से पहले दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, गरज के साथ हुई बारिश

अदालत के बाहर भी हो सकता था फैसला
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, 'राम मंदिर के स्थान को हिंदू भगवान राम का जन्मस्थान मानते हैं. मुस्लिम भी विवादित जगह के बारे में यही कहते हैं. प्राचीन यात्रियों द्वारा लिखी किताबें और प्राचीन ग्रंथ दर्शाते हैं कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि रही है. ऐतिहासिक उद्धहरणों से संकेत मिलते हैं कि हिंदुओं की आस्था में अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि रही है.' रविशंकर प्रसाद का कहना था, 'हिन्दू इस स्थान को रामलला का जन्मस्थान मानते थे इसका बात का उल्लेख संस्कृत, अंग्रेजी और फारसी भाषा के लेखों में मिलता है. इतना सब कुछ होने के बावजूद इस मामले को अदालत के बाहर स्वीकार करने में क्या हर्ज था कि वहां राम मंदिर था और है.'

HIGHLIGHTS

  • रविशंकर प्रसाद ने CAA विरोध पर विपक्ष और लोगों पर करारा हमला बोला.
  • विपक्ष पहले हमें चुनाव में हराए और अपनी सरकार सरकार बनाए.
  • मस्जिद के नीचे जो ढांचा था वह इस्लामिक ढांचा नहीं था. ढांचे के नीचे एक मंदिर था.
Opposition CAA Protest Ayodhya Ravi Shankar Prasad rammandir
      
Advertisment