केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले, विंग कमांडर की वीडियो को लेकर यूट्यूब को भेजा नोटिस

केंद्रीय कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस की.

केंद्रीय कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस की.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले, विंग कमांडर की वीडियो को लेकर यूट्यूब को भेजा नोटिस

केंद्रीय कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होने कहा, 'हमें शिकायते मिली है. कल पाकिस्तान की तरफ से विंग कमांडर की अपमानजनक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड की गई. हमने इस मामले में यूट्यूब को नोटिस भेजा है और 11 ऐसी वीडियो को हटाने के लिेए कहा है.' सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आधार का स्वैच्छिक उपयोग आधार नंबर पर इलेक्ट्रॉनिक या भौतिक रूप से माना जाएगा. आधार का इस्तेमाल टेलीग्राफ अधिनियम और पीएमएलए के लिए केवाईसी दस्तावेजों के लिए स्वैच्छिक आधार पर किया जा सकता है.

Advertisment

केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस ने कहा, 'हमारे देश में जो मौजूदा स्थिति है उसमें हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यह सुनिश्चित करने की उम्मीद करते हैं कि वे अपने प्लेटफॉर्म को ऐसी किसी भी चीज को दुरुपयोग की अनुमति न दें जो देश के मनोबल को कमजोर करने के लिए बनाई गई हो.'

Ravi Shankar Prasad wing commander
Advertisment