/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/22/23-RaviShankarPrasad.jpg)
बीजेपी को वोट नहीं देते मुसलमान फिर भी सरकार सम्मान देती है : रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के एक कार्यक्रम में कहा कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते लेकिन फिर भी मोदी सरकार ने उन्हें पूरी इज्जत दी है। रविशंकर प्रसाद के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में एक नये बवाल की आशंका तेज हो गयी है।
रविशकंर ने कहा, 'हमें कभी मुस्लिम वोट नहीं मिलते। हम इस बात को पूरी स्पष्टता से स्वीकार करते हैं लेकिन हमने उन्हें पूरी पवित्रता से स्वीकार किया है या नहीं? बीजेपी के 13 मुख्यमंत्री हैं। हम देश पर शासन कर रहे हैं, क्या हमने किसी नौकरीपेशा या व्यापार करने वाले सज्जन मुसलमान को प्रताड़ित किया है? क्या हमने उन्हें काम से हटाया है?'
रविशंकर प्रसाद के बयान पर सलमान खुर्शीद ने पलटवार किया। खुर्शीद ने कहा,' मुझे ये समझ नहीं आता कि उन्हें ऐसा क्यूं लगता है कि समाज का एक खास तबका उनके लिए वोट नहीं करेगा'
I see no reason why someone should feel that a particular segment of society is unable to vote for them: Salman Khurshid,Cong on RS Prasad pic.twitter.com/PdRxidRzay
— ANI (@ANI_news) April 22, 2017
खुर्शीद ने कहा,'हमें इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए कि अगर मुसलमान उन्हें वोट नही करता तो उसके पीछे क्या कारण है और क्या उन कारणों को संबोधित किया जा सकता है?'
We should see who does not vote for us & find why,& see if it can be addressed. Don't know from where has 'sanctity' come in:Salman Khurshid pic.twitter.com/7QmaxO3lsN
— ANI (@ANI_news) April 22, 2017
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'लंबे समय से हमारे खिलाफ अभियान चलाए गए हैं लेकिन आज हम यहां हैं क्योंकि भारत की जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। प्रधानमंत्री मोदी जलपाईगुड़ी दौरे में एक मुस्लिम चाय बगान श्रमिक करीमुल्ला से मिले। हक ने समाजसेवा का लाजवाब काम किया है। उन्होंने एक मोटरसाइकिल को एंबुलेंस में बदल दिया है। वह बीमार लोगों को अस्पताल ले जाते हैं। इस अनूठे योगदान से अब तक 2,000 से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकी है।'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने कभी भी हक का धर्म नहीं देखा, ना हीं यह देखा कि उसने हमारे लिए वोट दिया था या नहीं। यदि कुछ अवांछित बातें होती हैं तो प्रधानमंत्री उस समस्या को सुलझाते हैं, मुख्यमंत्री इन दिक्कतों को दूर करते हैं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह बहुत से मुस्लिम बहुसंख्यक गांवों में गए हैं। वहां बहुत से मुस्लिम युवक कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे हैं। इससे लोगों को इंटरनेट के जरिए सरकारी सेवाएं हासिल करने में मदद मिलती है।
और पढ़ें: नियामक के बदले सरकार की भूमिका समर्थक की होनी चाहिए: पीएम मोदी
HIGHLIGHTS
- मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते लेकिन फिर भी मोदी सरकार ने उन्हें पूरी इज्जत दी है।
- रविशकंर ने कहा हमें कभी मुस्लिम वोट नहीं मिलते, हम इस बात को पूरी स्पष्टता से स्वीकार करते हैं।
Source : News Nation Bureau