/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/10/rvi-shankar-prasad-25.jpg)
रविशंकर प्रसाद( Photo Credit : ANI)
जेएनयू हमला मामले में पुलिस की अब तक जो जांच रिपोर्ट आई है उसमें 9 आरोपियों की पहचान की गई है. पहचाने गए आरोपी लेफ्ट संगठन से तालुल्क रखते हैं. पुलिस की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब बीजेपी लेफ्ट और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता लेफ्ट को निशाने पर ले रहे हैं. इसी के तहत रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो लोग लोकसभा में एक सीट हैं और 3-4 सीट हैं, वो लोग समझते हैं कि कभी जादवपुर हो और कभी जेएनयू हो.
मीडिया से बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'जो लोग लोकसभा में एक सीट है और 3-4 सीट है, वो लोग समझते हैं कि कभी जादवपुर हो और कभी जेएनयू हो, यहां से प्रायोजित विरोध करवा के मोदी सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे, तो वो सफल नहीं होंगे.'
Union Minister Ravi Shankar Prasad: Jo log Lok Sabha mein ek seat hain aur 3-4 seat hain, wo log samajhte hain ki kabhi Jadavpur ho aur kabhi JNU ho, yahan se praayojit virodh karwa ke Modi sarkar ko girane ki koshish karenge, to safal nahi honge. pic.twitter.com/fCwYYHWMLE
— ANI (@ANI) January 10, 2020
वहीं बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेर ने कहा, 'आज पुलिस के प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ हो गया कि पिछले 5 दिनों से जो हंगामा हो रहा था वो एबीवीपी, बीजेपी को बदनाम करने के लिए किया जा रहा था. यह लेफ्ट संगठन का पूर्व नियोजित हिंसा था. उन्होंने सीसीटीवी और सर्वर को बर्बाद किया.'
इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, 160 दिन बाद 26 लोगों से हटाया गया PSA
बता दें कि जेएनयू हमले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने 9 हमलावरों की पहचान कर ली है. इसमें जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष आईशी घोष समेत 9 लोगों के नाम शामिल है. जिन लोगों की पहचान की गई उनमें चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, आयेशी घोष (जेएनयूएसयू अध्यक्ष), वास्कर विजय, सुचेता तालुकराज, प्रिया रंजन, डोलन सावंत, योगेंद्र भारद्वाज, विकास पटेल शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau