माया नगरी ने छीना था एक्टर रवि किशन से 'शुक्ला' का टाइटिल, पढ़ें पूरी कहानी

रवि किशन ने बताया कि कैसे जौनपुर के एक युवक को माया नगरी में रोजी-रोटी के लिए किन हालात से गुजरना पड़ा था. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से अपनी पुराने यादें साझा की.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Ravi Kishan

रवि किशन( Photo Credit : फाइल )

बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला ने पिछले दिनों के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे को लोकसभा में उठाया था जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री और सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन के तीखे हमलों का सामना करना पड़ा था. गोरखपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने मुंबई में अपने संघर्ष के बारे में बातचीत करते हुए उन दिनों की यादें मीडिया से साझा की हैं. रवि किशन ने बताया कि कैसे जौनपुर के एक युवक को माया नगरी में रोजी-रोटी के लिए किन हालात से गुजरना पड़ा था. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से अपनी पुराने यादें साझा की.

Advertisment

रवि किशन का जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुआ था ये केराकत तहसील के रहने वाले थे एक बार पिता की पिटाई से नाराज होकर रवि किशन ने मुंबई का रुख किया. रवि किशन ने आगे बताया कि माया नगरी में यूपी के लोगों को भैया कहा जाता है ये भैया मुंबई में दूधवाले, ठेले वाले और छोटे-मोटे कामों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बताया कि माया नगरी में भैया को बहुत ही हेय दृष्टि से देखा जाता था. एक बार एक बहस के दौरान मुझे ये बोल दिया गया कि रवि किशन तो ठीक है इसमें शुक्ला हटाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मेरे पास उस समय पैसा नहीं था. जिसकी वजह से मुझे अपने पिता का नाम अपने नाम से हटाना पड़ा. बीजेपी सांसद ने भावुक होते हुए बताया कि इससे दुखद क्या होगा कि रोजी रोटी के लिए अपने पिता का नाम अपने नाम से हटाना पड़े.

उन्हो्ंने बताया कि उनके ऊपर एक बड़े परिवार की जिम्मेदारी थी जिसकी वजह से वो भगवान के दिखाए रास्तों पर ही चल रहे थे. उन संघर्ष के दिनों में मुझे ऐसा लगा कि सिनेमा का एक नाम होगा इसलिए ऐसा करना पड़ा. रवि किशन ने आगे बताया कि यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण से हिन्दी पट्टी के लोगों को फायदा मिलेगा. मैं क्या कहना चाहता हूं देश के लोग ये बात तो समझ ही गए होंगे. मैं चाहता हूं कि यहां फिल्म सिटी बने और लोग सम्मान के साथ यहां काम करे ऐसा माहौल अब यहां पर भी बनता हुआ दिखाई दे रहा है. अपनी भाषा और अपनी इंडस्ट्री के लोग काम करें यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.

आपको बता दें कि इसके पहले वरिष्ठ अभिनेत्री और सपा की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि फिल्म उद्योग को बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी फिल्म उद्योग से अपनी पहचान बनाने वाले कुछ लोग इसका ‘तिरस्कार’ कर रहे हैं और ऐसे लोगों ने ‘जिस थाली में खाया, उसी थाली में छेद किया.’ जया बच्चन ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि कल लोकसभा में एक सांसद ने बॉलीवुड के खिलाफ बोला था. उन्होंने कहा कि यह गलत है. उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद तथा भोजपुरी अभिनेता रविकिशन ने एक दिन पहले लोकसभा में कहा था कि फिल्म उद्योग में मादक द्रव्य की समस्या है. जया बच्चन ने उच्च सदन में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर मनोरंजन उद्योग की आलोचना की जा रही है. किसी का नाम लिए बिना जया ने कहा कि वह उन लोगों से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं जो लोग बॉलीवुड का तिरस्कार कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

रवि किशन शुक्ला माया नगरी ने छीना रवि किशन से शुक्ला टाइटल रवि किशन का माया नगरी में संघर्ष Struggle days of Ravi kishan Bollywood Industrie ravi kishan Struggle of Ravi Kishan Bollywood snached title of Shukla Ravi Kishan Shukla
      
Advertisment