Advertisment

Ratan Tata ने कार मालिकों को दिया बड़ा संदेश, चलाने से पहले करें ऐसा

ट्वीटर पर पोस्ट के जरिए उन्होंने संदेश दिया कि लोगों को कार को चलाने से पहले एक बार कार के नीचे जरूर देख लेना चाहिए. कहीं किसी जानवर को चोट न पहुंचे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
ratan Tata

ratan Tata( Photo Credit : social media)

Advertisment
देश के बड़े उद्योगप​ति रतन टाटा का एक सोशल मीडिया का पोस्ट काफी चर्चा में है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने एक मार्मिक अपील की है. बरसात के मौसम में उनका यह संदेश काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने लोगों से जानवरों को लेकर खास अपील की है. बारिश के मौसम में उनका यह संदेश काफी अहम हो जाता है. उन्होंने अपने ट्वीटर पर पोस्ट किए संदेश में बताया कि लोगों को अपनी कार को चालू करने से पहले एक बार वाहन के नीचे जरूर देख लेना चाहिए. कही ऐसा न होने कि कार के नीचे कोई जानवर आराम कर रहा हो और आपके कार निकालने से उसे चोट पहुंच जाए.
 
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में कारों के नीचे आवारा पशु शरण लेते हैं. ऐसे में उनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है. रतन टाटा की ये अपील बताती है कि उनके अंदर कितनी करूणा और दया है. साथ ही ये भी दर्शाता है कि रतन टाटा इंसान ही नहीं बल्कि पशुओं को लेकर भी करुणा रखते हैं.

रतन टाटा ने ट्वीट में लिखा, मानसून का माह आ चुका है. इस माह कई आवारा पशु यानि कुत्ते और बिल्लियां हमारी कारों के नीचे हमारी कारों के नीचे देखे जाते हैं. ऐसे में कारों को चलाने से पहले आप अपने नीचे एक बार जरूर देख लें.

इससे कार के नीचे के मौजूद जानवरों को घायल होने से बचाया जा सकता है. ऐसा वे गंभीर रूप से वे घायल हो जाते हैं. वे विकलांग हो सकते हैं. इस दौरान उनकी मौत
हो सकती हे. हमकों सावधानी बरतने की जरूरत है. बरसात के मौसम में अगर हमें कोई शरण दे तो यह काफी मानवतापूर्ण है.'

टाटा के ट्वीट से कुछ घंटे पहले यूपी के आगरा में एक पालतू कुत्ते की दर्दनाक मौत हो जाती है. गौरतलब है कि हरियाणा का एक शख्स अपने कुत्ते के साथ ताज महल देखने पहुंचा था. वहां ये पता चला कि कुत्ते का अंदर जाना वर्जित है. उसने कार के अंदर ही कुत्ते को बांध दिया. इसके बाद कार के खिड़की दरवाजे लॉक ​कर दिए. इससे दम घुटने के कारण कुत्ते की मौत हो गई.

Source : News Nation Bureau

monsoon Ratan tata
Advertisment
Advertisment
Advertisment