/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/05/ratan-tata1-41.jpg)
ratan Tata( Photo Credit : social media)
Now that the monsoons are here, a lot of stray cats and dogs take shelter under our cars. It is important to check under our car before we turn it on and accelerate to avoid injuries to stray animals taking shelter. They can be seriously injured, handicapped and even killed if we… pic.twitter.com/BH4iHJJyhp
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) July 4, 2023
रतन टाटा ने ट्वीट में लिखा, मानसून का माह आ चुका है. इस माह कई आवारा पशु यानि कुत्ते और बिल्लियां हमारी कारों के नीचे हमारी कारों के नीचे देखे जाते हैं. ऐसे में कारों को चलाने से पहले आप अपने नीचे एक बार जरूर देख लें.
इससे कार के नीचे के मौजूद जानवरों को घायल होने से बचाया जा सकता है. ऐसा वे गंभीर रूप से वे घायल हो जाते हैं. वे विकलांग हो सकते हैं. इस दौरान उनकी मौत
हो सकती हे. हमकों सावधानी बरतने की जरूरत है. बरसात के मौसम में अगर हमें कोई शरण दे तो यह काफी मानवतापूर्ण है.'
टाटा के ट्वीट से कुछ घंटे पहले यूपी के आगरा में एक पालतू कुत्ते की दर्दनाक मौत हो जाती है. गौरतलब है कि हरियाणा का एक शख्स अपने कुत्ते के साथ ताज महल देखने पहुंचा था. वहां ये पता चला कि कुत्ते का अंदर जाना वर्जित है. उसने कार के अंदर ही कुत्ते को बांध दिया. इसके बाद कार के खिड़की दरवाजे लॉक कर दिए. इससे दम घुटने के कारण कुत्ते की मौत हो गई.
Source : News Nation Bureau