मथुरा के वृन्दावन स्थित केशव धाम में चल रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की समन्वय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की। संघ की बैठक में सरकार की आर्थिक नीतियों पर चर्चा हुई।
संघ ने सरकार की आर्थिक नीतियों पे अपनी नाराजगी जताते हुये बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई पर चिंता जताई। संघ ने कहा कि तमाम योजनाओं पर अमल ढंग से नहीं हो पा रहा है।
संघ ने कहा कि नौकरियों को लेकर सरकार ने जो वादा किया था उस पर भी वह पूरी तरह असफल रही है।
यह भी पढ़ें: वृन्दावन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले शाह, सीएम योगी भी करेंगे मुलाक़ात
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की समन्वय बैठक में स्वदेशी जागरण मंच और किसान संघ ने आयात निर्यात नीति के मसले को उठाया। किसान संघ ने कहा दोनों में संतुलन का होना बहुत ज़रूरी है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की समन्वय बैठक में सहयोगी संगठनों की नाराजगी देखते हुये संघ जल्दी ही सरकार के मंत्रियों के साथ आर्थिक नीतियों पर मीटिंग करेगी।
यह भी पढ़ें: बोफोर्स मामला: यूपीए सरकार ने नहीं दी विशेष याचिका दायर करने की छूट- सीबीआई
Source : News Nation Bureau