प्रणब मुखर्जी की फेक फोटो पर RSS का बयान, कहा- बांटने की राजनीति करने वालों की करतूत

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस तक लगातार गर्मागर्मी का माहौल है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस तक लगातार गर्मागर्मी का माहौल है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
प्रणब मुखर्जी की फेक फोटो पर RSS का बयान, कहा- बांटने की राजनीति करने वालों की करतूत

बाईं तरफ कार्यक्रम की असली फोटो

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस तक लगातार गर्मागर्मी का माहौल है।

Advertisment

ऐसे में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो आरएसएस के कार्यक्रम में हाथ बांधे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने प्रेस रिलीज जारी कर फर्जी बताया है।

आरएसएस ने कहा,' कुछ हताश और कुंठित लोग आरएसएस को बदनाम करने के लिए फर्जी तस्वीर को वायरल कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि बांटने की राजनीति करने वाले हताश और कुंठित लोगों ने आरएसएस को बदनाम करने के लिए तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है। यह तस्वीर पूरी तरह से फर्जी है।

गौरतलब है कि वायरल फोटो के साथ लिखा जा रहा है कि नागपुर में संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति ने संघ प्रार्थना के मौके पर दोनों हाथ बांध लिए थे।
संघ ने इस तस्वीर को मॉर्फ्ड करार देते हुए इसे फर्जी बताया है।

और पढ़ें: प्रणब मुख़र्जी आदरणीय व्यक्ति, संघ सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए करता काम: भागवत

Source : News Nation Bureau

congress RSS l k advani Pranab Mukherjee Pranab Mukherjee at RSS
      
Advertisment