अगर आप देश के महामहिम रामनाथ कोविंद का आवास राष्ट्रपति भवन देखना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब हफ्ते में चार दिन कोई भी भारतीय नागरिक राष्ट्रपति भवन को देख सकता है।
राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों के मुताबिक 23 नवंबर से हर गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार कोई भी शख्स राष्ट्रपति के आवास को देखने आ सकता है। हालांकि इसके लिए आपको 50 रुपये खर्च करने होंगे और रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 8 साल तक के बच्चों से इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
राष्ट्रपति भवन आम लोगों के लिए सुबह 9 बजे से शाम के चार बजे तक खुला रहेगा। गौरतलब है कि हर साल आम लोगों के लिए कुछ निश्चित समय तक राष्ट्रपति भवन को खोला जाता है।
राष्ट्रपति भवन को देखने के लिए भारतीय नागरिकों को फोटो युक्त आईडी कार्ड लेकर जाना होगा जबकि दूसरे देश के नागरिकों को अपना असली पासपोर्ट ले जाना अनिवार्य होगा।
राष्ट्रपति भवन में आम लोगों का प्रवेश गेट नंबर 37 के जरिए होगा। राष्ट्रपति भवन की सैर करने के लिए आप rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
आम लोगों के राष्ट्रपति भवन को देखने के लिए इसे तीन सर्किट में बांटा गया है। आप इन तीनों में से किसी भी सर्किट में घूम या देख सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- आम लोगों के लिए खुला राष्ट्रपति भवन
- हफ्ते में चार दिन कोई भी देख सकता है रामनाथ कोविंद का आवास
Source : News Nation Bureau