logo-image

नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया, देखें वीडियो

नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास के भवनों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. राष्ट्रपति भवन के साथ साथ वहां स्थित अन्य भवनों पर भी रंग बिरंगी रौशनी की गयी है.

Updated on: 31 Dec 2020, 07:41 PM

दिल्ली:

नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास के भवनों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. राष्ट्रपति भवन के साथ साथ वहां स्थित अन्य भवनों पर भी रंग बिरंगी रौशनी की गयी है.

 

कोरोना के मद्देनजर इस बार न्यू ईयर के मौके पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गयी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली में रात कर्फ्यू लगा दिया है. सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति  इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. वहीं कोई नए साल के जश्न का  कार्यक्रम नहीं होगा. DDMA ने कहा कि  सार्वजनिक स्थानों पर 31 दिसंबर के 11:00 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और 1 जनवरी की शाम 11 बजे से 2 जनवरी के 6 बजे तक नहीं तक किसी भी सार्वजनिक बैठक या सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी.