अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज, सच हो सकती है विशेषज्ञों की भविष्यवाणी

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है. इस वायरस से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका परेशान है. अमेरिका में इस वायरस के कारण 7,92,759 मामले सामने आ चुके हैं.

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है. इस वायरस से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका परेशान है. अमेरिका में इस वायरस के कारण 7,92,759 मामले सामने आ चुके हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है. इस वायरस से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका परेशान है. अमेरिका में इस वायरस के कारण 7,92,759 मामले सामने आ चुके हैं. इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने के बाद 42514 मरीज यहां अपनी जान गंवा चुके हैं. करीब 72389 मरीज यहां सही भी हुए हैं. अमेरिका में जिस तेजी से इसके मामले और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ रहा है उसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि कहीं विशेषज्ञों की कही बातें सही न हो जाएं. दरअसल, मार्च की शुरुआत में ही विशेषज्ञों ने कहा था कि ये वायरस एमेरिका में दो लाख लोगों की मौत हो सकती है. अमेरिका के टॉप डॉक्टर और इंफेक्शियस डिजीज के प्रमुख एंथनी फॉसी ने इसका अंदेशा जताया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते मुसीबत में फंस गए हैं बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम

उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि अमेरिका को इस बात के लिए तैयार रहना होगा. उनके अलावा व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस रेस्पांस को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर डेबोरा ब्रिक्स की बातें भी कुछ इसी तरह हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में निजी अस्पतालों को खोलने के दिए निर्देश, सामान्य मरीज हैं काफी परेशान 

उन्होंने कहा था कि अमेरिका के पास कोई जादुई छड़ी नहीं है जिससे कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है. न ही इसकी कोई दवाई है.अमेरिकियों को इस वायरस से केवल सोशल डिस्टेंसिंग ही बचा सकता है. डॉक्टर ब्रिक्स ने कहा कि आने वाले 30 दिन अमेरिका के लिए कठिन होने वाले हैं.

ये हैं सबसे प्रभावित राज्य

कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों की अगर बात की जाए तो टॉप 10 में न्यूयार्क में सबसे ज्यादा मरीज हैं. न्यूयॉर्क में 252094 मामले सामने आए हैं. 18929 मरीजों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर न्यूजर्सी है जहां 88806 मामले सामने आए हैं और 4377 मौतें हुई हैं. तीसरे नंबर पर मैसाचुसेट्स में अब तक 39643 मामले सामने आ चुके हैं और 1809 लोगों की जान जा चुकी है. पेनसिलवेनिया में अब तक 33914 मामले सामने आए हैं और 1348 मरीजों की मौत हो चुकी है.

पांचवे नंबर पर शामिल केलीफोर्निया 33686 मामले अब तक सामने आ चुके हैं और यहां पर 1223 मरीजों की मौत अब तक इस वायरस के कारण हो चुकी है. छठे नंबर पर मिशिगन में 32000 मामले सामने आए हैं और 2468 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Source : News Nation Bureau

Corona Virus Lockdown corona-virus America
Advertisment