New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/07/Raphael-Samuel-50.jpg)
raphael samuel
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
raphael samuel
मुंबई में एक अजीबो-गरीब मामला कोर्ट में गया है. राफेल सैमुअल (Raphael Samuel) नाम के शख्स ने अपने माता-पिता पर जन्म देने के लिए मुकदमा दायर करने जा रहा है. राफेल सैमुअल का कहना है कि यदि मुझ पर जीवन थोपा गया है तो मुझे मृत्यु का भी अधिकार होना चाहिए. राफेल सैमुअल ने कहा, 'यदि मेरे उपर यह जीवन थोपा गया है तो मुझे मौत का भी अधिकार होना चाहिए. अगर मेरे पर अधिकार नहीं तो मुझे कम से कम इसका अधिकार होना चाहिए. मैं अपने माता-पिता पर केस करूंगा और इसे एक बच्चे के लिए कानूनी अधिकार बनाऊंगा.'
Raphael Samuel, a Mumbai resident is suing his parents for giving him birth, says,"If life is imposed on me, then I should also have the right to death. If I don't have that right, I should at least have right to maintenance. I'll sue my parents&make it a legal right for a child" pic.twitter.com/KXlCLz0C8N
— ANI (@ANI) February 7, 2019
सैमुअल ने अपने फेसबुक पेज (निहिलानंद) पर भी इस बात का जिक्र किया है. उसने अपने फेसबुक पर लिखा है कि उसकी जिंदगी शानदार रही है. लेकिन उसे यह समझ नहीं आता कि वह स्कूल और करियर के झमेले में अपनी जिंदगी क्यों बिताएं? वह भी तब, जब इस तरह की जिंदगी की कोई कामना ही नहीं की हो.'
इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी के धरने में शामिल 5 IPS अधिकारियों पर गिरी गाज, वापस लिए जाएंगे मेडल
मतलब 27 साल के सैमुअल को अपने माता-पिता से कोई समस्या, परेशानी नहीं, लेकिन उसका आरोप है कि उन्होंने अपने खुशी के लिए उसे पैदा किया. लेकिन उसकी जिंदगी का कोई मकसद नहीं इसलिए उसे मौत का अधिकार दिया जाए.
Source : News Nation Bureau