Advertisment

'बिना पूछे माता-पिता ने मुझे पैदा किया, करूंगा उनपर केस'

राफेल सैमुअल का कहना है कि यदि मुझ पर जीवन थोपा गया है तो मुझे मृत्यु का भी अधिकार होना चाहिए.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
'बिना पूछे माता-पिता ने मुझे पैदा किया, करूंगा उनपर केस'

raphael samuel

Advertisment

मुंबई में एक अजीबो-गरीब मामला कोर्ट में गया है. राफेल सैमुअल (Raphael Samuel) नाम के शख्स ने अपने माता-पिता पर जन्म देने के लिए मुकदमा दायर करने जा रहा है. राफेल सैमुअल का कहना है कि यदि मुझ पर जीवन थोपा गया है तो मुझे मृत्यु का भी अधिकार होना चाहिए. राफेल सैमुअल ने कहा, 'यदि मेरे उपर यह जीवन थोपा गया है तो मुझे मौत का भी अधिकार होना चाहिए. अगर मेरे पर अधिकार नहीं तो मुझे कम से कम इसका अधिकार होना चाहिए. मैं अपने माता-पिता पर केस करूंगा और इसे एक बच्चे के लिए कानूनी अधिकार बनाऊंगा.'

सैमुअल ने अपने फेसबुक पेज (निहिलानंद) पर भी इस बात का जिक्र किया है. उसने अपने फेसबुक पर लिखा है कि उसकी जिंदगी शानदार रही है. लेकिन उसे यह समझ नहीं आता कि वह स्कूल और करियर के झमेले में अपनी जिंदगी क्यों बिताएं? वह भी तब, जब इस तरह की जिंदगी की कोई कामना ही नहीं की हो.'

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी के धरने में शामिल 5 IPS अधिकारियों पर गिरी गाज, वापस लिए जाएंगे मेडल

मतलब 27 साल के सैमुअल को अपने माता-पिता से कोई समस्या, परेशानी नहीं, लेकिन उसका आरोप है कि उन्होंने अपने खुशी के लिए उसे पैदा किया. लेकिन उसकी जिंदगी का कोई मकसद नहीं इसलिए उसे मौत का अधिकार दिया जाए.

Source : News Nation Bureau

Sue Case raphael samuel Mumabi
Advertisment
Advertisment
Advertisment