असम : रेप और हत्या मामले में एक व्यक्ति को फांसी और दूसरे को आजीवन कारावास

असम में एक अदालत ने दुष्कर्म और हत्या के मामले में एक व्यक्ति को फांसी तथा दूसरे व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

असम में एक अदालत ने दुष्कर्म और हत्या के मामले में एक व्यक्ति को फांसी तथा दूसरे व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
असम : रेप और हत्या मामले में एक व्यक्ति को फांसी और दूसरे को आजीवन कारावास

प्रतिकात्मक फोटो

असम में एक अदालत ने दुष्कर्म और हत्या के मामले में एक व्यक्ति को फांसी तथा दूसरे व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोनों ने पिछले साल एक स्कूल की शिक्षिका का दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी थी।

Advertisment

होजाई जिला के जिला व सत्र न्यायालय ने मोईनुल हक को मौत की सजा सुनाई और सलीमुद्दीन को गैर जमानती आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने दोनों को 31 मई, 2017 को जिले के जमुनामुख क्षेत्र में हुई वारदात का दोषी पाया।

और पढ़ें : एयर इंडिया को बीच भंवर में छोड़ने का कोई विचार नहीं, फिलहाल विनिवेश असंभव: जयंत सिन्हा

पीड़िता पक्ष के अधिवक्ता अमरज्योति सैकिया ने कहा, 'अदालत ने इस मामले को 'रेयरेस्ट ऑफ रेयर' केस माना और मौत की सजा सुनाई।

58 साल के शिक्षिका जब स्कूल जा रही थी, दोनों ने तभी उनका दुष्कर्म किया था। इसके बाद उन्होंने उनकी हत्या कर उनका शव कोपिली नदी में फेंक दिया था।

हत्या के विरोध में हुए आंदोलन के बाद सरकार को दोषियों के खिलाफ सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में करने पर मजबूर होना पड़ा था। मृतका का शव नदी से बरामद हुआ था।

और पढ़ें : NRC में नाम नहीं फिर भी बने रहेंगे वोटर, आखिर चुनाव आयोग ने क्यों कहा ऐसा ?

Source : IANS

life imprisonment assam Murder rape assam court
Advertisment