डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर फैसले से पहले पंचकूला पुलिस छावनी में तब्दील

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले में 25 अगस्त को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत फैसला सुनाएगी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर फैसले से पहले पंचकूला पुलिस छावनी में तब्दील

गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले में 25 अगस्त को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत फैसला सुनाएगी। फैसले को लेकर राज्य में कानून-व्यवस्था ना बिगड़े इसलिए लिए हरियाणा सरकार ने पहले ही निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

Advertisment

अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने अपने में बयान में कहा, 'सुरक्षा बलों को दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमा के इलाकों में तैनात किया गया और केंद्र सरकार से पहले ही अर्धसैनिक बलों की 115 कंपनियां देने का आग्रह किया गया है।'

उन्होंने कहा, 'असमाजिक तत्वों या किसी अन्य व्यक्ति को कानून और व्यवस्था में बाधा पहुंचाने पर गिरफ्तार किया जाएगा।' हरियाणा में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं और होम गार्ड्स को ड्यूटी पर बुलाया गया है।

हरियाणा के पंचकुला की सीबीआई की विशेष अदालत दुष्कर्म के मामले में 25 अगस्त को फैसला देगी जिसमें डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह आरोपी हैं। मामले की सुनवाई 2007 से चल रही है।

HIGHLIGHTS

  • गुरमीत राम रहीम पर फैसले से पहले पंचकूला पुलिस छावनी में तब्दील
  • डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर अनुयायी से बलात्कार का आरोप

Source : News Nation Bureau

Panchkula cbi court gurmeet ram rahim singh sexual harassment case
      
Advertisment