राजस्थान में बेटी से बलात्कार के आरोपी ने आत्महत्या की

आरोपी उदिया मीणा की पत्नी ने रविवार को धारियावाड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि उसने छह दिन पहले अपनी 14 साल की बेटी से जबरदस्ती की.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
राजस्थान में बेटी से बलात्कार के आरोपी ने आत्महत्या की

अपनी ही नाबालिग बेटी से कथित बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. घटना राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की है. आरोपी उदिया मीणा की पत्नी ने रविवार को धारियावाड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि उसने छह दिन पहले अपनी 14 साल की बेटी से जबरदस्ती की.

Advertisment

यह भी पढ़ें- नोटबंदी से पूरे देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है: मायावती

धारियावाड़ के थानाधिकारी भवानी सिंह मकवाना ने बताया,'‘ आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार था. वह सोमवार तड़के गांव मगरीफालन में अपने घर आया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.'’ मकवाना के अनुसार,'‘ऐसा लगता है कि शर्म के कारण आरोपी ने यह कदम उठाया.'’ उसकी पत्नी व बेटी उस समय घर पर नहीं थीं.

Source : PTI

बलात्कार Jaipur रेप rajasthan rape राजस्थान
      
Advertisment