श्रीलंका के मंत्रिमंडल ने सर्वदलीय सरकार बनाने के लिए समझौता होने पर इस्तीफा देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
राज्य की राजधानी कोलंबो में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ हुई चर्चा में चर्चा में भाग लेने वाले सभी मंत्रियों की राय थी कि जैसे ही सर्वदलीय नई सरकार बनाने का समझौता होता है, वे अपनी जिम्मेदारियां उसे सौंपने के लिए तैयार हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने शनिवार को कहा कि वह 13 जुलाई को अपने पद से हट जाएंगे।
शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास और कार्यालय पर धावा बोल दिया और प्रधानमंत्री आवास में आग लगा दी।
श्रीलंका के राजनीतिक नेता अब देश को आगे ले जाने के लिए सर्वदलीय सरकार बनाने की मांग कर रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS