रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता (फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा तो पेश कर दिया है लेकिन तीनों राज्यों में सीएम चेहरे को लेकर अब तक पेंच फंसा है. इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (randeep surjewala) ने कहा, 'राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सीएम के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था में यक़ीन करती है इसलिए हम सभी विधायकों के मत जान रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'सभी लोगों से राय-मशवरा करने के बाद हमलोग सीएम उम्मीदवार का फ़ैसला करेंगे. हमारे तीनों राज्यों के सीएम उम्मीदवार और सरकार लोगों के विचारों को प्रतिबिंबित करेगा. हमलोग तीनों राज्यों में किसानों की कर्ज़ माफ़ी, नए रोजगार के अवसर और लोगों के मनमुताबिक़ राज्यों का पुनर्निर्माण शुरू करेंगे.'
Randeep Surjewala: The process of electing the Chief Ministers of Chhattisgarh, Madhya Pradesh & Rajasthan is presently ongoing. Congress party believes in the democratic process of knowing the view point of each elected legislator. pic.twitter.com/qT2nPDpBIi
— ANI (@ANI) December 12, 2018
बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने एक फोन संदेश के ज़रिए सभी विधायकों से निजी तौर पर सीएम चेहरे को लेकर सुझाव मांगा. इसके साथ ही उन्होंने आशवस्त किया की उनके सुझाव को गुप्त रखा जाएगा. कांग्रेस पार्टी में ऐसा पहली बार हुआ है जब सभी विधायकों से उनके नेता को लेकर निजी राय मांगी गई हो.
राजस्थान में सीएम उम्मीदवार को लेकर सचिन पायलट बोले, 'कांग्रेस पार्टी में यह बेहद सामान्य प्रक्रिया है. हमारे विधायक पर्यवेक्षक को अपना सुझाव देते हैं. पर्यवेक्षक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुझाव देते हैं उसके बाद आख़िरी फ़ैसला लिया जाता है. हमारी पार्टी ने तय किया है कि इस मामले में आख़िरी फ़ैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लें कि विधायक दल के नेता कौन होंगे.'
वहीं मध्यप्रदेश में विधायक दल की बैठक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ आज हुई बैठक के पश्चात, सर्व सहमति से यह फ़ैसला लिया गया है कि मध्यप्रदेश में सरकार के नेतृत्व का निर्णय पार्टी की आलाकमान तय करेगी. हम उनके निर्णय को सर माथे रख कर उसका पालन करेंगे!'
छत्तीसगढ़ पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधायक दल की बैठक के बाद कहा, 'सर्वसम्मति से तय किया गया है कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा इसपर अंतिम फ़ैसला राहुल गांधी लेंगे. राहुल गांधी ने यहां तक कहा था कि भले ही सर्वसम्मति से कोई संकल्प ले लिया जाए इसके बावजूद सभी विधायक अपनी राय रखें. उन सभी राय पर विचार किया जाएगा.'
बता दें की तीनों राज्यों में बुधवार को नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसके बाद सभी पर्यवेक्षक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे. अब तक की जानकारी से यह बात साफ़ है कि अंतिम फ़ैसला राहुल गांधी ही लेंगे.
और पढ़ें- राजस्थान Updates: सीएम चेहरे पर राहुल गांधी के साथ माथापच्ची जारी
इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने केंद्रीय पर्यवेक्षकों को विधायक दल के नेताओं के चुनाव की निगरानी करने भेजा था. लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को छत्तीसगढ़, कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल को राजस्थान और एके एंटनी को मध्य प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
Source : News Nation Bureau