Advertisment

चारा घोटाला : लालू के दोषी पाए जाने पर तेजस्वी ने कहा, निराश होने की जरूरत नहीं, भाजपा ने बताया, करनी का फल

चारा घोटाला : लालू के दोषी पाए जाने पर तेजस्वी ने कहा, निराश होने की जरूरत नहीं, भाजपा ने बताया, करनी का फल

author-image
IANS
New Update
Ranchi RJD

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चारा घोटाले के एक और मामले में मंगलवार को रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद राजद समर्थक मायूस हैं, वहीं भाजपा और जदयू इसे करनी का फल बता रहे हैं।

लालू प्रसाद के पुत्र और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद समर्थकों से निराश नहीं होने की अपील करते हुए कहा कि इस आदेश के खिलाफ ऊपरी अदालत जाएंगे।

चारा घोटाले में लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद तेजस्वी ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि लालू प्रसाद जरूर बरी होंगे।

तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि देश को जब से आजादी मिली है तबसे अब तक जैसे देश में एक ही घोटाला हुआ है। देश में इतने घोटाले हुए किसी को दिखता ही नहीं। अब तक सिर्फ एक ही नेता को सजा हुई है, एक ही चेहरा बार-बार दिखाया जाता है।

उन्होंने कहा कि घोटाला एक ही बार हुआ है लेकिन केस को बांट दिया गया, और कई बार सजा दी गई। तेजस्वी ने कहा कि गरीब का बेटा ही जेल जाता है। उन्होंने कहा कि लालू यादव गरीबों के नेता हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश राज में बिहार में 80 घोटाले हुए पर कहीं केस नहीं हुआ। सीबीआई, ईडी सब भाजपा के प्रकोष्ठ के रूप में काम करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता की अदालत में लालू यादव कभी गुनहगार नहीं हुए। उन्होंने लोगों से कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं है।

इधर, भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाला के पांचवें मामले में भी लालू प्रसाद का दोषी करार दिया जाना साबित करता है कि उन्हें बिहार के उन करोड़ों गरीबों की हाय लगी, जिनके वोट लेकर उन्होंने केवल अपने परिवार की सात पुश्तों के लिए अकूत संपत्ति बनायी।

उन्होंने कहा कि उनकी करनी का फल ऊपर वाले की अदालत भी दे रही है और नीचे इंसानों की बनायी न्यायपालिका भी एक-एक कर प्रतिकूल फैसले सुना रही है।

उन्होंने कहा कि 1000 करोड़ रुपये का चारा घोटाला करने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने मामले की लीपापोती करने के लिए उन्हीं अफसरों की जांच कमेटी बना दी थी, बाद में सीबीआई की जांच शुरू होने पर इसी मामले के अभियुक्त बनाये गए।

जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद पहले से सजायाफ्ता हैं और फिर दोषी करार दिया जाना स्वाभाविक प्रक्रिया है। उन्हें 1997 से भ्रष्टाचार के मामले में जेल में रहने का अनुभव रहा है और अबतक सात बार जेल यात्रा कर चुके हैं एवं आठवां प्रस्तावित है।

न्यायपालिका के फैसले से यह पुष्टि होती है कि परिवारवाद और परिवार के लिए अनैतिक रूप से धन संग्रह करना अपराध है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment