मोबाइल पर यह चीज देख रहे हैं युवा, यहां बढ़ रहा है इंटरेस्ट
“संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास
ये हैं भारत के सबसे सस्ते विश्वविद्यालय, जहां MBBS और इंजीनियरिंग जैसे कोर्स में भी लगती है मामूली फीस
आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक है Morning Anxiety, सुबह उठते ही होता है ऐसा फील
Weather Update: आज दिल्ली सहित इन प्रदेशों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
रेलवे ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन के सामने अचानक आ गई बच्चों से भरी स्कूल बस, फिर जो हुआ...देखें वीडियो
आपने कहां-कहां किया इन्वेस्ट, सिर्फ इस एक ID से चल जाएगा पता
बिहार : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से शेखपुरा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
डिओगो जोटा की मौत की वजह कार की स्पीड, प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा

राणा कपूर ने 4300 करोड़ रुपये कालाधन को किया सफेद

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी दलील में बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में जो बात सामने आई है, उसके अनुसार 4,300 करोड़ रुपये का कालाधन अर्जित करके उसका शोधन करने में कपूर शामिल हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी दलील में बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में जो बात सामने आई है, उसके अनुसार 4,300 करोड़ रुपये का कालाधन अर्जित करके उसका शोधन करने में कपूर शामिल हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Rana Kapoor Family

यस बैंक के संस्थापक समेत पूरे परिवार पर ईडी का शिकंजा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

यस बैंक (Yes Bank) के संस्थापक राणा कपूर (Rana Kapoor) की हिरासत की मांग करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी दलील में बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में जो बात सामने आई है, उसके अनुसार 4,300 करोड़ रुपये का कालाधन अर्जित करके उसका शोधन करने में कपूर शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि कपूर और अन्य आरोपियों ने कालाधन (Black Money) लेकर उसे सफेद घोषित करने के लिए छिपाकर रखा और ईडी के जासूसों द्वारा धन की इस हेराफेरी की जांच जारी है, जिसके लिए हिरासत में कपूर की पूछताछ की आवश्यकता है. साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि डीएचएफएल (DHFL) ने कपूर की बेटियां रोशनी कपूर, राधा कपूर-खन्ना और राखी कपूर-टंडन द्वारा संचालित डीयूवीआईपीएल को 600 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था. डीयूवीआईपीएल में कपूर की तीनों बेटियों की 100 फीसदी हिस्सेदारी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः यस बैंक के राणा कपूर से दो करोड़ रुपए लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने, ईडी कर सकती है पूछताछ

तीन दिन की हिरासत में राणा
अवकाशकालीन अदालत के न्यायाधीश एस. आर. सालुंखे ने कपूर को 11 मार्च तक के लिए तीन दिनों की ईडी की हिरासत में भेज दिया है. कपूर के परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के बाद ईडी ने रविवार को कपूर की बेटी रोशनी कपूर को लंदन के लिए उड़ान भरने से रोक दिया. ईडी ने कहा कि कपूर की तीन बेटियों द्वारा संचालित डूइट अर्बन वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को कथिततौर पर 600 करोड़ रुपये का कर्ज भी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के पास कम परिसंपत्ति बंधक रखने पर दिया गया. सूत्रों के अनुसार ईडी की एक अन्य जांच के दौरान मामला प्रकाश में आया, जब पाया गया कि यस बैंक ने अप्रैल-जून 2018 के दौरान 3,700 करोड़ रुपये मूल्य के ऋणपत्र बेचा था.

यह भी पढ़ेंः यस बैंक घोटाले में 7 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

डीएचएफएल ने पहुंचाया फायदा
ईडी ने छह मार्च को रात 11 बजे कपूर के परिसरों की तलाशी ली थी और जांच के लिए उनको ले जाया गया था. इसके करीब 30 घंटे बाद रविवार सुबह उनको गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों ने बताया कि इस बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और नई दिल्ली स्थित आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) सात मार्च की सुबह कपूर और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, जबकि वह पहले से ही ईडी की हिरासत में थे. सीबीआई की प्राथमिकी में दावा किया गया है कि कपूर, डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन व अन्य ने यस बैंक के जरिए डीएचएफएल को वित्तीय फायदा दिलाने और उसके बदले में कपूर परिवार को उनकी कंपनियों के जरिए काफी अनुचित लाभ दिलाने की साजिश रची.

HIGHLIGHTS

  • 4,300 करोड़ का कालाधन अर्जित कर उसका शोधन करने में कपूर शामिल.
  • डीयूवीआईपीएल में कपूर की तीनों बेटियों की 100 फीसदी हिस्सेदारी हैं.
  • यस बैंक ने अप्रैल-जून 2018 के दौरान 3,700 करोड़ रुपये मूल्य के ऋणपत्र बेचा.
ed cbi YES BANK rana kapoor DHLF
      
Advertisment