logo-image

अस्पताल जाने पर 'नौटंकी' बताते हो और नहीं जाता तो सवाल पूछते हो, मीडिया पर भड़के रामविलास पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से जब मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही मौत पर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो वो थोड़े से तल्ख नजर आए.

Updated on: 29 Jun 2019, 07:49 AM

highlights

  • रामविलास पासवान सवाल पूछने पर मीडिया पर हुए तल्ख
  • मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर पूछा गया था सवाल
  • पासवान ने कहा अस्पताल जाने पर आप नौटंकी बोलते हैं और नहीं जाने पर पूछते हैं सवाल

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से जब मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही मौत पर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो वो थोड़े से तल्ख नजर आए. पासवान ने कहा, 'अगर कोई अस्पताल में जाता है तो आप लोग इसे 'नौटंकी' बताते हैं और कोई नहीं जाता तो कहते हो क्यों नहीं गए? मुजफ्फरपुर में जो भी करने की जरूरत है वो हम मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ करने की कोशिश कर रहे हैं.'

बता दें कि मुजफ्फरपुर में  एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद सियासत गरमा गई. यहां तक की मामला कोर्ट तक पहुंच गया. बच्चों की मौतों पर मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ दायर एक परिवाद पत्र पर सुनवाई करते हुए जांच के आदेश दिए. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) को इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि क्या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय पर लगाए गए लापरवाही के आरोप सही हैं.

इसे भी पढ़ें:राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद शीला दीक्षित ने 280 ब्लाक कांग्रेस कमेटियों को भंग किया

वहीं, आज यानी शुक्रवार को शुरू हुए बिहार विधानसभा सत्र में भी चमकी बुखार को लेकर हंगामा हुआ. विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग की. मानूसन सत्र शुरू होने के पहले ही कांग्रेस और भाकपा माले के विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य में फैले एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बच्चों की मौतों के लिए सरकार को जिम्मेदार बताते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की मांग की. प्रदर्शन करने वाले विपक्षी सदस्य अपने हाथों में बड़े-बड़े पोस्टर लेकर यहां पहुंचे थे.

(इनपुट IANS)