बिहार: सीमांचल में घुसपैठ को लेकर भाजपा के मंत्री और जदयू के दो पार्षद आमने-सामने

बिहार: सीमांचल में घुसपैठ को लेकर भाजपा के मंत्री और जदयू के दो पार्षद आमने-सामने

बिहार: सीमांचल में घुसपैठ को लेकर भाजपा के मंत्री और जदयू के दो पार्षद आमने-सामने

author-image
IANS
New Update
Ramurat rai

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार के सीमांचल में कथित रूप से घुसपैठ के मामले में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दो घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (युनाइटेड) आमने-सामने आ गए हैं।

Advertisment

बिहार सरकार में भाजपा के कोटे से भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने बुधवार को कहा था कि सीमांचल में घुसपैठिए बढ़ते जा रहे हैं। इसके बाद राज्य की सियासत गर्म हो गई। भाजपा के साथ सरकार में शामिल जदयू ने भी इन आरोपों को पूरी तरह नकार कर दिया है।

बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने बुधवार को कहा कि सीमांचल इलाके में जमकर घुसपैठ हो रही है। वहां विदेशी मदद से जमीन खरीदी जा रही है। एक साजिश के तहत ऐसा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मठ, मंदिरों की जमीन पर कब्जा हो रहा है। इससे देश को नुकसान हो रहा है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि सरकार घुसपैठियों पर कार्रवाई करेगी।

भाजपा के नेता के इस बयान के बाद जदयू के नेता मुखर हो गए। जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने भाजपा के नेता पर पलटवार करते हुए सवालिया लहजे में कहा कि जो सरकार में खुद मंत्री हों, वे किस सरकार से मांग कर रहे हैं।

उन्होंने राय के बयान पर कहा कि वे स्वयं भूमि सुधार मंत्री हैं, उन्हें यह भी जांच करानी चाहिए कितने सरकारी भूखंड पर किस समुदाय और किस धर्म के धार्मिक स्थलों का कब्जा है।

बलियावी यहीं नहीं रूके। उन्होंने मंत्री के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि जिस गठबंधन की सरकार केंद्र और राज्य में हो और उस दल का कोई भी संजीदा और संवेदनशील व्यक्ति ऐसा बयान कतई नहीं दे सकता।

उन्होंने आगे कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि अगर किसी के दिल या मन में घुसपैठ हो तो उसका कोई इलाज नहीं है।

इधर, जदयू के नेता खालिद अनवर ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले मंत्री को कैबिनेट में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे ऐसा बयान देकर समाज में तनाव पैदा करना चाहते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment