समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से विधायक आजम खान ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद देश के मुस्लिमों को परेशान किया जा रहा है।
आजम खान ने कहा कि मुस्लिमों के लिए अब सामान्य जिंदगी जीना मुश्किल हो गया है।
आजम खान ने पत्रकारों से कहा, 'मुस्लिमों को परेशान किया जा रहा है, कभी गोहत्या के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर। जब से नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, अल्पसंख्यकों के लिए जिंदगी मुश्किल हो गई है।'
आजम खान ने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी सरकार सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल तलाक के फैसले के जरिए शरियत कानून से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पीएम मोदी ने की 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा
साथ ही आजम खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद मुस्लिम बहुल रामपुर में स्थानीय लोगों को परेशान किया जा रहा है। आजम खान के मुताबिक प्रशासन स्थानीय मुस्लिमों को परेशान कर रही है और कई घरों में छापे डाले गए हैं।
आजम के आरोपों के मुताबिक इन छापों के दौरान महिलाओं से बदसलूकी हुई और घरों को लूटा भी गया।
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने लगाई खट्टर सरकार को फटकार, कहा-'सियासी फायदे के लिए पंचकूला को जलने दिया'
Source : News Nation Bureau