रामपुर उपचुनाव: SP के 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की मुलाकात, जानें क्यों

समाजवादी पार्टी के 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले. रामपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले जिले के डीएम और एसपी को हटाने की मांग की.

author-image
nitu pandey
New Update
रामपुर उपचुनाव: SP के 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की मुलाकात, जानें क्यों

समाजवादी पार्टी का झंडा

समाजवादी पार्टी के 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले. रामपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले जिले के डीएम और एसपी को हटाने की मांग की.समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी, राजेंद्र चौधरी और अहमद हसन रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा.

Advertisment

प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर डीएम, एसपी ने आजम खान पर 80 से ज्यादा फर्जी मुकदमें दायर किए हैं. इसलिए इन दोनों अधिकारियों के रहते रामपुर में निष्पक्ष उपचुनाव नहीं हो सकता है.

इसे भी पढ़ें:टैक्स में छूट बड़ा कदम, मोदी के नेतृत्व में 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने में मदद मिलेगी- योगी

गौरतलब है कि रामपुर से सांसद बनने के बाद आज़म खान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. इस सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे और 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आएंगे. चुनाव को देखते हुए तमाम पार्टियां वोटरों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए रणनीति बनाने में लग गए हैं.

Azam Khan Rampur Uttar Pradesh rampur-by-election SP
      
Advertisment