रामनवमी पर रामलला के दर्शन 24 घंटे तक, योगी सरकार ने जारी किए निर्देष

रामनवमी पर रामलला के दर्शन 24 घंटे तक, योगी सरकार ने जारी किए निर्देष

रामनवमी पर रामलला के दर्शन 24 घंटे तक, योगी सरकार ने जारी किए निर्देष

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
Ramlala

Ramlala ( Photo Credit : Social Media)

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही रामभक्त अपने भगवान रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं. भक्तों की भीड़ जारी है. हर दिन हजारों श्रद्धालू रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसके बाद भी भीड़ कम नहीं हो रही है. अब राम भक्तों के लिए एक बड़ी और खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल यूपी की योगी सरकार ने रामभक्तों का ध्यान रखते हुए रामलला मंदिर को 24 घंटे खुले रखने निर्देश दिया है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की माने तो रामभक्तों के लिए यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम नवमी के लिए खास प्लान तैयार किया है. इसके मुताबिक राम भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए राममंदिर 24 घंटे के लिए खुला रहेगा. इसके अलावा सीएम योगी ने निर्देश दिए है कि दिन भर भीड़ जाए जितनी हो भक्तों को 2.5 किलोमीटर से अधिक चलना न पड़े. कहा जा रहा है कि रामनवमी के मौके पर गर्मी बहुत ज्यादा होगी. 

गर्मी के होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए गर्मी से बचने के लिए कुछ दुरी की अंतराल पर शेड का इंतजाम किया जाए. इसके साथ ही पीने की पानी की भी व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही पूजा करने के बाद भक्त मंदिर से आसानी से निकाल पाए इसके लिए भी प्लान तैयार किया जाए. दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त आ पाए इसके लिए रामनवमी के अष्टमी और दशमी के दिन भी राम मंदिर 24 घंटे के लिए खुला रहेगा.

Source : News Nation Bureau

रामनवमी राम मंदिर अयोध्या
      
Advertisment