रामनाथ कोविंद 14वें राष्ट्रपति के रूप में मंगलवार को संभालेंगे पद, संसद के सेंट्रल हॉल में होगा समारोह

देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित रामनाथ कोविंद मंगलवार को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे। मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पदभार कार्यक्रम को लेकर समारोह आयोजित किया जाएगा।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
रामनाथ कोविंद 14वें राष्ट्रपति के रूप में मंगलवार को संभालेंगे पद, संसद के सेंट्रल हॉल में होगा समारोह

भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद मंगलवार को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे (फा

देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित रामनाथ कोविंद मंगलवार को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे। मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पदभार कार्यक्रम को लेकर समारोह आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस समारोह में भाग लेने के लिए राज्यसभा के सभापति, प्रधानमंत्री, भारत के प्रधान न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और भारत सरकार के प्रमुख असैन्य और सैन्य अधिकारी केन्द्रीय कक्ष में एकत्र होंगे।

बयान के अनुसार, राष्ट्रपति और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति गणमान्य लोगों के साथ सेंट्रल हॉल में पहुंचेंगे। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा भारत के प्रधान न्यायाधीश के समक्ष शपथ लेने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।

इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा भाषण दिया जाएगा। समारोह सम्पन्न होने के बाद कोविंद राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां प्रांगण में सेना के तीनों अंगों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

और पढ़ें: सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस सांसदों की हरकतों को बताया 'क्राइम'

HIGHLIGHTS

  • मंगलवार दोपहर 12.15 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में पदभार कार्यक्रम को लेकर भव्य समारोह
  • देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद लेंगे शपथ
  • भारत के प्रधान न्यायाधीश, राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल 

Source : IANS

ramnath-kovind president-of-india
      
Advertisment